Gujarat Weather: गुजरात में और ज्यादा बढ़ेगी ठंड; जानें अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम?
Gujarat Weather Update: गुजरात में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का कहर जारी है। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। पूरे प्रदेश का तापमान लगातार गिरते जा रहा है। राज्य के ज्यादातर शहरों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर आया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर नालिया में देखने को मिल रहा है, जहां का तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से कच्छ में शीतलहर पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में गुजरात में ठंड का लेवल और बढ़ेगा।
अगले 7 दिनों तक का मौसम
मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के निदेशक एके दास ने बताया कि अगले 7 दिनों तक गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही 7 दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में ठंड बढ़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हवा की गति 5 से 10 नॉट तक होती है, जिसका एक शीतलन कारक भी होता है, जिसकी वजह से राज्य में ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Gujarat के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, भूपेंद्र पटेल सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
सबसे ठंडे रहे ये शहर
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान नलिया का दर्ज किया गया है। नलिया में 7.8 डिग्री, अमरेली में 9.6, डिसा में 9.9, महुवा में 10.9, गांधीनगर में 11, राजकोट में 11, केशोद में 11.5, भुज में 11.6, वडोदरा में 12, पोरबंदर में 12, 12.2 डिग्री दर्ज किया गया। भावनगर, 12.2 सुरेंद्रनगर में। 13.4, वल्लभ विद्यानगर में 13.8, अहमदाबाद में 14, कांडला पोर्ट में 14, सूरत में 15.2, द्वारका में 16.4, वेरावल में 18.5, ओखा में 20.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। ये आंकड़े बताते हैं कि गुजरात के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।