आसाराम की फिर बढ़ीं मुश्किलें! यौन शोषण के गवाह हत्याकांड में शार्प शूटर गिरफ्तार
Asaram Witness Amrit Prajapati Murder Case : यौन शोषण के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। जहां जोधपुर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 31 मार्च तक के लिए जमानत दी है तो वहीं गुजरात के राजकोट की क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक से आसाराम से जुड़े यौन शोषण के गवाह की हत्या करने के आरोपी और शार्प शूटर केशव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी केशव दूसरे गवाह की हत्या करने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
गुजरात के राजकोट में शार्प शूटर केशव ने 10 साल पहले आसाराम के पूर्व साधक और यौन शोषण मामले के गवाह अमृत प्रजापति की हत्या कर दी थी। शार्प शूटर केशव आसाराम के संपर्क में है। माना जा रहा है कि केशव ने गवाह अमृत प्रजापति की हत्या करने की साजिश रची थी और उसने आसाराम के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया था। केशव से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।
जानें क्या है पूरा मामला?
राजकोट के आयुर्वेदिक हॉस्टपिटल में गवाह अमृत प्रजापति पर 23 मई 2014 को गोलियां बरसाई गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। बंदूकधारी मरीज बनकर अस्पताल में आए और प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, मरने से पहले अमृत प्रजापति ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए कहा कि हमलावर आसाराम बापू के साधक हैं।
यह भी पढे़ं : Asaram Case: गुजरात HC ने दुष्कर्म मामले में आसाराम की पत्नी, बेटी समेत पांच को भेजा नोटिस
कर्नाटक के एक गांव में छिपा था आरोपी
अमृत प्रजापति ने अपने बयान में आसाराम बापू के साधक विकास खेमका, केडी पटेल, अजय शाह, मेघजी, कौशिक और रामभाई का नाम लिया। इस मामले की जांच अभी सीआईडी की क्राइम ब्रांच के पास है। अमृत प्रजापति हत्याकांड में गिरफ्तार केशव कर्नाटक के एक गांव में छिपा था और वह आसाराम के साधकों के संपर्क में था।