सूरत में बड़ा हादसा, 6 मंजिला इमारत गिरने से 15 घायल; मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
Surat Building Collapsed: गुजरात के सूरत शहर के साथ लगते पाली गांव में एक बिल्डिंग गिरने से 15 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंचीं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी, जो जर्जर हो चुकी थी। मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं।
विदेशी महिला है बिल्डिंग की मालकिन
बताया जा रहा है कि 15 घायलों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक मलबे में 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबा हटाने के साथ ही फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। इस 6 मंजिला इमारत में 35 कमरों में लोग किराये पर रह रहे थे। इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी। इस बिल्डिंग की मालकिन विदेशी महिला बताई जा रही है। किराये पर रूम देने के लिए उसने एक व्यक्ति को हायर कर रखा था।
यह भी पढ़ें:गुजरात का ‘अमीर’ चोर; मुंबई में एक करोड़ का फ्लैट, ऑडी कार और आलीशान होटलों में ठिकाना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिछले कुछ दिन से सूरत में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण सचिन जीआईडीसी इलाके में पड़ती यह बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने का पता आसपास के लोगों को धमाके से लगा। लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की। प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें:जन्म से गूंगा-बहरा आदर्श कैसे बन गया Robot Boy? आसान नहीं रहा बेगूसराय के लाल का संघर्ष
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के कर्मी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है। कुछ लोग बिल्डिंग गिरने के समय बाहर निकल आए थे। फिलहाल मलबा हटाने का काम तेजी से हो रहा है। घटना के समय कुछ लोग बाहर काम पर गए थे।