whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हीरा कारोबारी के बेटे की SUV ने 6 लोगों को कुचला, 2 भाइयों की मौत; सूरत में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

Gujarat News: गुजरात के सूरत में हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे लोगों को टक्कर मार दी। विस्तार से इस हादसे के बारे में जानते हैं।
05:02 PM Feb 09, 2025 IST | Parmod chaudhary
हीरा कारोबारी के बेटे की suv ने 6 लोगों को कुचला  2 भाइयों की मौत  सूरत में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

Surat News: गुजरात के सूरत शहर में एक हीरा कारोबारी के बेटे की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से डिवाइडर फांदकर सामने से आ रहे मोटरसाइकिलों से टकरा गई। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के नाबालिग समेत 4 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला शुक्रवार देर रात का है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसयूवी कार की स्पीड काफी तेज थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लसकाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना वालक ब्रिज के बाहरी रिंग रोड पर हुई।

Advertisement

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार कार के चालक ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके परिणामस्वरूप कार ने डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर से आ रहे 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लोगों और एक राहगीर को टक्कर मार दी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशुतोष सपोलिया (48) और उसके भाई कमलेश (42) के रूप में हुई है, जो सूरत के पसोदरा के रहने वाले थे।

Advertisement

एक घायल की पहचान नहीं

सूत्रों के अनुसार दोनों हीरा फैक्ट्री में काम करते थे। 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान भावेश जशोलिया (37), उसकी पत्नी धर्मिष्ठा (28) और बेटे यज्ञ (5) के तौर पर हुई है। ये लोग पासोदरा इलाके के निवासी हैं। चौथे घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हीरा कारोबारी का बेटा कार चला रहा था। उसके अलावा कार में 3 और लोग सवार थे। एक कार सवार को राहगीरों ने पकड़ लिया, जबकि 3 अन्य भाग गए। घायलों को आसपास के लोगों ने निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:लखनऊ में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, लोगों ने चर्च घेरकर की जोरदार नारेबाजी; लगाए ये आरोप

पुलिस ने वराछा के विट्ठलनगर निवासी हीरा व्यवसायी मनोज दखारा के बेटे कीर्तन समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लसकाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-105 (गैर इरादतन हत्या) और 110B (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के घर रेड की है, जो फरार है। कार मनोज दखारा के नाम से रजिस्टर्ड है। अस्पताल में घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो