देश के एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया कॉल
Surat International Airport Bomb Threat Call : देश के एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम एयरपोर्ट की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही हवाई अड्डे की ओर से आने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है। आइए जानते हैं कि किस एयरपोर्ट को मिली ये धमकी?
गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धमकी भरा कॉल आया। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने सूरत एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी, जिससे पुलिस अलर्ट हो गई और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान भी संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे हैं। हवाई अड्डे के कोने-कोने की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bomb Threat: दिल्ली में कब-कब धमकी की ईमेल? जो हर बार निकली गीदड़भभकी
एयरपोर्ट पर सर्च अभियान तेज
पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त सर्च अभियान तेज कर दिया है। गाड़ियां एयरपोर्ट आने से पहले रोक दी जा रही हैं और उनकी गहनता से छानबीन की जा रही हैं। हालांकि, अभी तक सुरक्षा बलों के हाथों में कोई संदिग्ध चीजें नहीं लगी हैं। इसे लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि फिलहाल चिंता करने की कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, McDonald में होगा धमाका
धमकी भरे कॉल की हो रही जांच
जांच एजेंसियां सूरत एयरपोर्ट को आए धमकी भरे कॉल की जांच कर रही हैं और यह भी पता लगा रही हैं कि किस व्यक्ति ने कॉल किया। आपको बता दें कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को खेरिया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भरा मेल यूएसए के आईपी एड्रेस आया था।