whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेतों में भागा चोर, ऊपर उड़ रहा था ड्रोन...पुलिस ने इस तरह दौड़ लगाकर पकड़ा, देखें वीडियो

Dahod Police Caught Thief With The Help Of Live Drone: गुजरात पुलिस अपराध से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
10:39 PM Jan 29, 2025 IST | Deepti Sharma
खेतों में भागा चोर  ऊपर उड़ रहा था ड्रोन   पुलिस ने इस तरह दौड़ लगाकर पकड़ा  देखें वीडियो
gujarat police

Dahod Police Caught Thief With The Help Of Live Drone: गुजरात पुलिस निगरानी और अपराध से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे ही एक ताजा मामले में दाहोद पुलिस ने लाइव ड्रोन फुटेज का इस्तेमाल कर एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को खेत से पकड़ा।

Advertisement

गुजरात और राजस्थान में कई मंदिरों और जैन मंदिरों में चोरी की घटनाओं में शामिल संदिग्ध राजेश उर्फ ​​राजी लाला भाभोर के ठिकाने के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके आवासीय क्षेत्र में निगरानी अभियान चलाया। जैसे ही आरोपी को पता चला कि पुलिस उसके करीब आ रही है, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ड्रोन की मदद से उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

Advertisement

पुलिस कर रही है पूछताछ

पूछताछ में पुलिस को एक अन्य संदिग्ध दिलीप मणिलाल सोनी का पता चला, जिसने वडोदरा, गांधीनगर और पंचमहल समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों संदिग्धों से 7 लाख रुपये से अधिक मूल्य के चांदी के गहने और एक मोटरसाइकिल बरामद की है और उनके साथियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

गुजरात के डीजीपी ने की सराहना

ऑपरेशन में तकनीक के इस्तेमाल की सराहना करते हुए गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस तकनीक आधारित पुलिसिंग की अवधारणा से जुड़ी हुई है। ड्रोन से लाइव फुटेज की मदद से मंदिर में चोरी के आरोपी को दाहोद पुलिस द्वारा पकड़ना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। दाहोद पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया।

ये भी पढ़ें-  गुजरात की गिफ्ट सिटी में होगा AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, युवाओं को मिलेंगे नए अवसर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो