whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद-उदयपुर के बीच जल्द शुरू होगी Vande Bharat Express Train; रिवील हुआ टाइम टेबल

Vande Bharat Express Train Update: अहमदाबाद से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर है।
02:59 PM Jan 22, 2025 IST | Pooja Mishra
अहमदाबाद उदयपुर के बीच जल्द शुरू होगी vande bharat express train  रिवील हुआ टाइम टेबल

Vande Bharat Express Train Update: गुजरात और राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ये खबर अहमदाबाद से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर है। पश्चिम रेलवे की तरफ से अहमदाबाद और उदयपुर को जोड़ने वाली एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है। जानकारी के अनुसार, इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सर्विस अगले 20 से 25 दिनों के बीच में हो सकती है। क्योंकि इस रूट पर विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अलावा ट्रेन का संभावित टाइम टेबल भी सामने आ गया है।

Advertisement

ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन की शुरुआत जनवरी के अंत या फरवरी महीने की शुरुआत में हो सकती है। अहमदाबाद- हिमतनगर- उदयपुर रूट पर विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है, जिसके आधार पर इस ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

ट्रेन का संभावित टाइम ट्रेवल

जानकारी के अनुसार, इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन सुबह 6.10 बजे उदयपुर से रवाना होगी और 10.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी, इस दौरान ट्रेन 9:10 से 9:12 बजे के बीच में हिम्मतनगर पर रुकेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होगी और 22.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी, इस दौरान ट्रेन 18:58 से 19:00 बीच में हिम्मतनगर पर रुकेगी। अहमदाबाद में, ट्रेन असारवा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और पहुंचेगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gujarat: मेरी बीवी को देख हॉर्न क्यों बजाया…शुरू हुआ झगड़ा, मामला पुलिस तक पहुंचा

Advertisement

4 घंटे में पूरा होगा सफर

इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार कोच होंगे। प्रस्तावित अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में 4 घंटे लगेंगे। सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत ने इस ट्रेन को शुरू करने के फैसले का स्वागत किया है और उदयपुर से इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो