अयोध्या में BJP की हार पर पूर्व मंत्री की फिसली जुबान, बोले-ज्यादा नास्तिक रहते होंगे वहां
Anil Vij Comment Over Ayodhya: नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद पर काबिज होने जा रहे हैं। एनडीए ने संसद के सेंट्रल हॉल में उनको अपना नेता चुन लिया है। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी नेताओं और समर्थकों में बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान होने का दर्द कम नहीं हो रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी की सीटें कम होने को लेकर अयोध्या के लोगों को ट्रोल कर रहे हैं। पिछली बार एनडीए को यूपी में 64 सीटें मिली थीं। जो अब घटकर 36 पर सिमट गई हैं। अब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। जिन्होंने सीटें घटने पर अयोध्या के लोगों को निशाने पर लिया है।
राम मंदिर अलग, राजनीति अलग
विज ने अयोध्या की सीट हारने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनसे जब एनडीए की सीटें घटने को लेकर सवाल किया गया, तो विज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अनिल विज ने कहा कि लोग भगवान राम का मंदिर बनने के लिए 500 सालों से वेट कर रहे थे। लेकिन किसी ने मंदिर बनाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर बनाना अलग बात है, राजनीति अलग। हो सकता है कि अयोध्या नगरी में नास्तिक अधिक रहते हों। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी की नई सांसद कंगना रनौत पर हमले की उन्होंने निंदा की।
सीआईएसएफ की महिला सिपाही के रवैये को विज ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी के पास अधिकार नहीं है। महिला सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी ने यूपी की सभी सीटों को जीतने का दावा किया था। एग्जिट पोल में भी बीजेपी को आगे दिखाया गया था। लेकिन नतीजे आने के बाद सभी दावों की हवा निकल गई। यहां इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन उम्मीदों से बढ़कर रहा।