Blinkit ने शुरू की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस; भारत के इस शहर में सबसे पहले मिलेगी सुविधा
Blinkit Ambulance Service: क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत लोगों को इमरजेंसी केस में 10 मिनट में एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। प्लेटफॉर्म के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने गुड़गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये नई सुविधा पेश की है। अब यूजर इमरजेंसी केस में सिर्फ 10 मिनट में अपने दरवाजे पर एम्बुलेंस सर्विस मंगवा सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पोस्ट के जरिए दी जानकारी
सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपने पोस्ट में लिखा कि हम अपने शहरों में क्विक और विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा को बढ़ाएंगे और अन्य क्षेत्रों में पेश करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। यहां हम आपके लिए उस पोस्ट को भी शेयर कर रहे हैं।
मिलेंगी खास सेवाएं
ब्लिंकिट पहला ऐसा प्लेटफार्म है, जिसने इस तरह की खास सेवा को शुरू किया है। ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि सभी एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग इक्विपमेंट के साथ आएंगी। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, डिफिब्रिलेटर, स्ट्रेचर, मॉनिटर, जरूरी इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल होंगे। इसके अलावा हर एम्बुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक ट्रेंड पैरामेडिक और एक असिस्टेंट भी होगा।
कितनी होगी कीमत?
हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस सेवा की लागत कितनी होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि इस नई सर्विस को फायदे के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। हम कस्टमर्स के लिए किफायती कीमत पर इस सेवा का लाएंगे और इस गंभीर समस्या को हल करने की दिशा में काम करेंगे।
बता दें कि ब्लिंकिट ने इससे पहले एक और सर्विस को शुरू किया है, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक्स/पार्टी ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विस शुरू की है, जिसे खास तौर पर बड़े ऑर्डर को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। फिलहाल इस सुविधा को दिल्ली और गुरुग्राम में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - School Holidays: दिल्ली से झारखंड तक स्कूल बंद, जानें कहां-कब तक रहेंगी छुट्टियां?