हरियाणा में JJP और AAP का इतना बुरा हश्र क्यों? 1 सीट के लिए तरसीं दोनों पार्टियां
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा चुनाव के शुरुआती नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं है। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक आप पार्टी को 1.53 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है।
2019 के चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को 10 सीटों पर जीत मिली थी। उनके पास 14.8 प्रतिशत वोट शेयर मिला था। लेकिन 2024 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी को 0.81 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। वहीं पार्टी सभी सीटों पर पिछड़ गई है। दुष्यंत चौटाला खुद अपनी उचाना कलां सीट पर पीछे चल रहे हैं।
हरियाणा में चुनावी नतीजों के रुझानों को देखें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई दिख रही है। इनेलो को 3 से 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। आईएनएलडी को 4.95 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ेंः EC के चुनावी रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को बढ़त, J-K में कांग्रेस-NC गठबंधन आगे
हालांकि पार्टी लगातार आगे पीछे हो रही है। इसके अलावा अटेली सीट से बीएसपी के उम्मीदवार अत्तरलाल बीजेपी और कांग्रेस को लगातार टक्कर दे रहे हैं। नोटा को 0.39 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है।