whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौत को मात दे भाखड़ा से निकला बच्चा, फतेहाबाद में गिरी थी 14 लोगों से भरी क्रूजर, 12 लापता

Fatehabad Cruiser Car Accident: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बीती रात एक क्रूजर भाखड़ा नहर में डूब गई। हादसे में लापता 12 लोगों की तलाश जारी है। वहीं एक बच्चा मौत को मात देकर नहर से बाहर निकल आया। ड्राइवर समय रहते कूद गया था।
10:48 AM Feb 01, 2025 IST | Khushbu Goyal
मौत को मात दे भाखड़ा से निकला बच्चा  फतेहाबाद में गिरी थी 14 लोगों से भरी क्रूजर  12 लापता
Fatehabad Accident

Fatehabad Cruiser Car Accident Update: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 14 लोगों से भरी क्रूजर भाखड़ा नहर में गिर गई थी। 10 साल का बच्चा मौत को मात देकर तैरकर बाहर निकल आया। वहीं ड्राइवर क्रूजर नहर में गिरने से पहले कूद गया, लेकिन बाकी 12 लोग लापता हो गए, जिनकी तलाश आज सुबह भी जारी रही। हादसा बीती रात करीब 10 बजे घनी धुंध के कारण हुआ। हादसे को देखकर ड्राइवर छिंदा सिंह बदहवास है। उसने जान बचने के लिए चीखते लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई कूद नहीं पाया और वे नहर में डूब गए। रतिया पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं। आस-पास के गांवों के लोग भी मौके पर हैं। गोताखोर और तैराकी जानने वाले नौजवान नहर में लापता लोगों की तलाश रहे हैं।

Advertisement

धुंध से हुआ हादसा

सदर थाने को इस घटना की सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह फौरन मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। खबरों की मानें तो तकरीबन 14 लोग किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए क्रूजर गाड़ी से पंजाब के फाजिल्का गए थे। वहीं शाम को सभी महमड़ा के लिए रवाना हुए। रास्ते में धुंध काफी ज्यादा थी। ऐसे में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और क्रूजर गाड़ी सवारी समेत भाखड़ा नहर में जा गिरी।

10 साल के बच्चे को बचाया

भाखड़ा नहर में पानी काफी गहरा था। वहीं पानी के तेज बहाव में कई लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में मौजूद एक व्यक्ति ने 10 साल के बच्चे को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। बच्चे को रतिया नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो