हरियाणा में BJP के 20 बड़े वादे, अग्निवीर को नौकरी...महिलाओं को 2100 रुपये... पढ़ें 'संकल्प पत्र' की बड़ी बातें
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
घोषणा पत्र जारी करते समय केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, ओपी धनखड़, कुलदीप बिश्नोई, सुधा यादव, सुभाष बराला और अशोक तंवर मौजूद थे। आइये जानते हैं बीजेपी के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें।
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।
2. पूरे प्रदेश में 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा। हर शहर में 50 हजार युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
3. चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज।
4. 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को 5 लाख तक के इलाज की सुविधा
5. 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी।
6. 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख को पक्के घर दिए जाएंगे।
8. हर घर गृहणी योजना के 500 रुपये में सिलेंडर
9. हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
10.गांवों में काॅलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर दिया जाएगा।
पहले पर्ची और खर्ची चलती थी
इससे पहले घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे हरियाणा की पवित्र भूमि से पार्टी के लिए संकल्प पत्र जारी करने का मौका मिला है। हरियाणा की छवि 10 साल पहले क्या थी? पहले हरियाणा में नौकरी के लिए पर्ची और खर्ची चलती थी। नौकरी के कारण लोगों को सजाएं तक हुई। हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था।
ये भी पढ़ेंः कहां मिल रहा महिलाओं को ज्यादा पैसा? ‘बहनें’ बनीं जीत की गारंटी, चुनावी राज्यों में बल्ले-बल्ले
भाजपा के लिए संकल्प पत्र सीरियस डाॅक्यूमेंट
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका रियल मेनिफेस्टो था जमीन का घोटाला करना। ऐसे में आज हम संकल्प पत्र की बात करते हैं, हमारे लिए ये संकल्प पत्र जितना महत्वपूर्ण है। हम हरियाणा की नाॅन स्टाॅप सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए संकल्प पत्र सीरियस डाॅक्यूमेंट है। हम जो कहते हैं, वही करते हैं। इससे आपको साफ दिखेगा कि हरियाणा बदला है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election : क्या किसानों का ट्रैक्टर बनेगा जीत का फैक्टर? समझें पूरा समीकरण