whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनिल विज ने फिर दिखाया बागी तेवर, कहा- मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें, मेरी वरिष्ठता कोई नहीं छीन सकता

Haryana: अनिल विज ने रोहतक में एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहा, कभी मांग नहीं की और न ही किसी से करूंगा। सात बार का विधायक हूं, कोई मेरी विधायकी और वरिष्ठता नहीं छीन सकता।
08:44 PM Feb 02, 2025 IST | News24 हिंदी
अनिल विज ने फिर दिखाया बागी तेवर  कहा  मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें  मेरी वरिष्ठता कोई नहीं छीन सकता
हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज।

Haryana Politics: हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाया है। रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कोई छीन नहीं सकता। मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी को नहीं बोला, मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें। विधायकी कोई नहीं छीन सकता, क्योंकि जनता ने वोट देकर चुना हूं। विज रविवार को रोहतक में एक धार्मिंक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Advertisement

सरकार के प्रति विज के बागी तेवर

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अपनी ही सरकार के प्रति अभी भी तेवर मुखर ही नजर आ रहे हैं। आज तो उन्होंने अपने मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर सीधा सा जवाब देते हुए कहा कि छीनना चाहते हैं तो छीन ले मुझे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं, लेकिन मेरी वरिष्ठता को कोई नहीं छीन सकता, मैं सात बार का विधायक हूं। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने के पीछे मेरा उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों और जनता की आवाज सुनें।

'सीएम बनाने के लिए किसी को नहीं कहा, न कहूंगा'

विज ने कहा कि जो आवाज वे उठा रहे हैं उसके पीछे कारण यही है कि हरियाणा सरकार ठीक ढंग से कम करे और मुख्यमंत्री विधायक, मंत्रियों व जनता की आवाज को सुने। जहां तक मंत्री पद छोड़ने की बात है तो मैंने ना तो कभी मुख्यमंत्री का पद मांगा और ना ही मंत्री का पद मांगा, मंत्री रहते हुए भी कोई आवास नहीं लिया है। अगर अब इस पद को कोई छीनना चाहता है तो बेशक छीन ले उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। गाड़ी भी मेरे कार्यकर्ता देने की बात कह रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

केजरीवाल पर कसा तंज, बताया झूठों के सरदार

वहीं, उन्होंने दिल्ली यमुना विवाद को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल तो झूठों के सरदार हैं और वह इसके माध्यम से जनता में डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं जो गैरकानूनी है। अरविंद केजरीवाल पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप है और वह जमानत पर बाहर हैं। दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचारियों को सत्ता नहीं सौंपेगी।

पूर्व सीएम हुड्डा पर भी साधा निशाना

अनिल विज ने बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर कहा कि हुड्डा को बजट पढ़ना नहीं आ रहा है। सरकार ने हर माह एक लाख रुपये की आय वालों का टैक्स माफ कर दिया। इसका काफी लोगों को फायदा होगा। बजट में किसानों और आम जनता को लेकर बेहतरीन प्रावधान किए गए हैं।

रोडवेज को नंबर वन बना दूंगा, हर बस में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम: विज

अनिल विज ने कहा कि रोडवेज को नंबर वन बनाकर रहेंगे। 600 नई बस खरीदी जा रही हैं। ताकि बसों का बेड़ा बढ़ सके। हर बस में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। यात्रियों व बस अड्डे के अधिकारियों को पता होगा कि कौन सी बस कहां पर है। साथ ही अंबाला, हिसार, करनाल व पानीपत सहित पांच अड्डों पर टूरिज्म विभाग की तरफ से खाना दिया जाएगा। बाद में पूरी व्यवस्था सभी अड्डों पर बनाई जाएगी। भ्रष्टाचार के सवाल पर अनिल विज ने कहा, पहले अधिकारी बस के चारों तरफ घूम कर बस पास कर देते थे या नहीं करते थे। अब अधिकारियों से बस पासिंग का कार्य छीना जा रहा है। तकनीकी के माध्यम से बस पास की जाएंगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो