न ससुर जीते न दोनों बहुएं; हिसार में कांग्रेस ने मारी बाजी, 8 लोकसभा चुनाव लड़ चुके 3 बार के सांसद जीते
LIVE Hisar Loksabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: हिसार में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पूरी हो गई है। पोस्टल बैलेट के बाद 8 बजे मतगणना शुरू हुई और रुझान आने लगे। शुरुआत से ही कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी लीड बनाए हुए थे। भाजपा एक बार भी बढ़त नहीं ले पाई। जयप्रकाश ने भाजपा के रणजीत चौटाला को 63381 वोटों से हराया है।
जननायक जनता पार्टी (JJP) की नैना चौटाला और इंडियन नेशनल लोकसभा (इनेलो) की सुनैना चौटाला मुकाबले में कहीं नजर नहीं आईं। जयप्रकाश जेपी को 570424 वोट मिले। रणजीत चौटाला को 507043 वोट मिले। बता दें कि जयप्रकाश 8 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 4 बार जीतकर सांसद बन चुके हैं। यह उनकी चौथी जीत है।
बता दें कि हरियाणा (Haryana Loksabha Election 2024) में छठे फेज में वोटिंग हुई थी। 25 मई को पूरे प्रदेश में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं हाई प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र हिसार में भी 65 फीसदी वोटिंग हुई। हिसार (Hisar Lok Sabha Chunav Result 2024) से चौटाला परिवार के 3 सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। ससुर को 2 बहुएं सीधी टक्कर दे रही थी, लेकिन तीनों हार गए।
UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज
20 साल के इतिहास में सबसे कम वोटिंग
बता दें हिसार में इस बार 20 साल के इतिहास में सबसे कम मतदान हुआ है। इस बार वोटिंग में 5 साल बाद करीब 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत 72.43 प्रतिशत था। लोकसभा चुनाव 2014 में 76.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। लोकसभा चुनाव 2024 में 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 35 फीसदी वोटर्स मतदान करने पहुंचे ही नहीं।
कुल 28 उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत
हिसार लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में कुल 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 44 लोगों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से 12 के नॉमिनेशन रिजेक्ट हो गए। 4 लोगों ने नामांकन वापस लिए थे। भाजपा ने हिसार से चौधरी देवीलाल के बेटे और रानियां विधानसभा से विधायक रणजीत चौटाला को टिकट दिया है, जिन्होंने चुनाव से पहले इनेलो छोड़ भाजपा जॉइन की थी। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को चुनावी रण में उतारा है।
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला को टिकट दिया है। नैना और सुनैना दोनों रिश्ते में रणजीत चौटाला की बहुएं लगती हैं। ऐसे में हिसार में ससुर और बहुओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस ने जयप्रकाश जेपी को चुनावी रण में उतारा है, जो अलग-अलग राजनीतिक दलों की टिकटों पर 3 बार चुनावी जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस इस बार 8वीं जीत हिसार में दर्ज करना चाहेगी। वहीं भाजपा आज तक हिसार से सिर्फ एक बार लोकसभा चुनाव जीती है।
यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट
9 विधानसभा सीटें, 2019 में जीती थी भाजपा
बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र उचाना कलां, उकलाना, आदमपुर, नारनौंद, बरवाला, हिसार, हांसी, नलवा, बवानीखेड़ा आते हैं। आदमपुर, हिसार, हांसी, नलवा और बवानीखेड़ा से भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीता है। उचाना कलां, उकलाना, नारनौंद, बरवाला से जजपा ने विधानसभा चुनाव जीता है। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव भाजपा की टिकट से बृजेंद्र सिंह ने जीता था, जो इस बार चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने जजपा के दुष्यंत चौटाला को हराया था। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई थे।