होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Kalayat Vidhansabha Seat Result Live Updates: विकास सहारण और कमलेश ढांडा में कांटे का मुकाबला, थोड़ी देर में आएंगे नतीजे

Kalayat Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: कुछ ही देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। इस बार कलायत सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। यहां एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है?
01:55 AM Oct 08, 2024 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

LIVE Kalayat Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: कैथल जिले की कलायत सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखने को मिल रहा है। कपिल मुनि की धरती कलायत सीट पर इस बार मुख्य मुद्दा विकास है। कलायत के ग्रामीण इलाकों में लोग विकास नहीं होने की बात कह रहे हैं। जाट बहुल सीट पर अधिकतर पार्टियों के कैंडिडेट जाट ही हैं। 5 जाट चेहरे इस बार मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस पार्टी ने यहां से हिसार के सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण पर दांव खेला है। उनके सामने भाजपा की ओर से मौजूदा विधायक और साढ़े चार साल मंत्री रहीं कमलेश ढांडा को टिकट मिला है। INLD-BSP गठबंधन ने रामपाल माजरा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार अनुराग ढांडा को मैदान में उतारा है। JJP-ASP के प्रीतम मेहरा यहां से लड़ रहे हैं।

Advertisement

व‍िनोद न‍िर्मल ने मांगा था बीजेपी से ट‍िकट 

इस सीट से ब्राह्मण नेता विनोद निर्मल ने बीजेपी का टिकट मांगा था। वहीं, कांग्रेस से अनीता ढुल ने टिकट की डिमांड की थी। दोनों नेता टिकट नहीं मिलने पर अब आजाद लड़ रहे हैं। कमलेश ढांडा को बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियां मिलने पर लोगों से समर्थन की उम्मीद है। वहीं, रामपाल माजरा अपने पुराने रसूख के बूते जीत की उम्मीद देख रहे हैं। आप के अनुराग ढांडा नई जमीन तलाशने में जुटे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी क्या गुल खिला पाते हैं, थोड़ी देर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। कलायत में कुल दो लाख वोटर अपने MLA का चयन करेंगे।

कांग्रेस सांसद जेपी ने महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था। उस बयान का कितना असर दिखता है? सब साफ हो जाएगा। सांसद जेपी मूल रूप से गांव दुबल के रहने वाले हैं। जो इसी सीट पर आता है। हलके में कई गांव सहारण गौत्र के हैं। ढुल गौत्र के सेरधा, हरसोला खेड़ी, हरसोला और बड़सीकरी गांव हैं। देखने वाली बात होगी की अनीता ढुल और जेपी को इन गांवों का कितना साथ मिलता है? कलायत को पहले चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता था। इस सीट से जनता पार्टी, इनेलो और लोकदल 2-2 बार जीते चुके हैं। एक बार हरियाणा विकास पार्टी और निर्दलीय ने मैदान मारा है। विकास सहारण के पिता जयप्रकाश हिसार से सांसद हैं। कांग्रेस वेव के बीच उनको समर्थन मिलने की उम्मीद है। कुछ ही देर में पहला रुझान आएगी। देखिए कलायत सीट के परिणामों का पल-पल का अपडेट...

Advertisement
Open in App
Advertisement
Tags :
Haryana Assembly Election 2024 resultHaryana Assembly Election 2024 Result Live UpdatesHaryana Chunav 2024 resultHaryana Election resultHaryana Vidhan Sabha Election 2024 resultKalayat vidhansabha seat result live updates
Advertisement
Advertisement