'मुझे बिना कपड़ों के रखा, वीडियो बनाई, एसिड से जलाया, कुत्ते से कटवाया'; आंसुओं में छलका नाबालिग का दर्द
Gurugram Family Assulted Minor Domestic Maid: उन्होंने मुझे बिना कपड़ों के रखा। नंगा करके वीडियो बनाई। कुत्ते से कटवाया, एसिड से जलाया, बहुत दर्द होता था...14 साल की नाबालिग लड़की मालिक-मालकिन के जुल्मों की दास्तां सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी तो पुलिस वालों की भी आंखें भर आईं। उसके दिल में इतना दर्द था कि वह चीख-चीख कर रोई। आरोपियों ने बच्ची को करीब 5 महीने बंधक बनाए रखा और टॉर्चर किया। उसे इतने जख्म दिए कि इंसानियत भी शर्मिंदा हो गई। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर-57 में रहने वाली फैमिली ने अपनी नाबालिग नौकरानी के साथ क्रूरता की हदें पार की। विरोध करने पर वे उसे मारते-पीटते भी थे। पुलिस ने पीड़िता को परिवार के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही उसकी मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
A 13-year-old domestic help in #Gurugram was allegedly subjected to abuse, including beatings, dog bites, and forced nudity by the family she worked for, police said on Saturday. #Crime https://t.co/aS5bsKeCcY
— IndiaToday (@IndiaToday) December 10, 2023
मालिक और दोनों बेटे करते थे गंदी हरकतें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि 27 जून को एक जानकार की मदद से उसने बेटी को सेक्टर-57 निवासी शशि शर्मा के घर काम पर भेजा। बेटी उनके साथ रहने लगी। उन्होंने 9 हजार रुपये महीना देने का वादा किया, लेकिन 5 महीने में सिर्फ 2 महीने का वेतन दिया गया। 2 दिन पहले वह उससे मिलने आई, लेकिन परिवार ने उसे मिलने नहीं दिया। न ही फोन पर बात कराई। काफी जद्दोजहद के बाद भी वह उससे मिल नहीं पाई तो अनहोनी की आशंका से उसने पुलिस को बताया और बेटी के परिवार के चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान उसे बेटी पर हुए अत्याचारों का पता चला। पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है। IPC की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) 344 (गलत तरीके से बंधक बनाना) 506 (आपराधिक धमकी) 509 (एक महिला के शील का अपमान करना) की धाराए भी केस में जोड़ी गई हैं।
यह भी पढ़ें: गंदगी फैलाई तो 25 छात्राओं के हाथों पर डाल दिया खौलता तेल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कड़ा एक्शन लिया
पीड़ित लड़की की मां ने यह आरोप लगाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि आरोपी उसे लोहे की रॉर्ड और हथौड़े से पीटते थे। वे उसके बिना कपड़ों के रखते थे और गलत तरीके से छूते थे। 2-2 दिन में एक बार खाना देते थे। शोर मचाने पर मुंह पर टेप लगा देते थे। एक बार उन्होंने उसके हाथ पर तेजाब डाल दिया था। किसी को इस बारे में बताने पर उसे मारने की धमकी दी थी।