होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

एक घर में 4 हत्याओं से दहशत; कुरुक्षेत्र में मिलीं जज के रीडर-पत्नी और बेटे-बहू की लाशें, 2 के काटे गले

Haryana Kurukshetra Mass Murders: हरियाणा के कुरक्षेत्र जिले में एक घर में 4 हत्याएं हुई हैं। चारों की लाशें बरामद हो गई हैं। वहीं बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। किसी के न दिखने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो वारदात का खुलासा हुआ।
01:08 PM Dec 08, 2024 IST | Khushbu Goyal
घर में घुसकर हत्याकांंड की जांच करती पुलिस।
Advertisement

Haryana Kurukshetra Mass Murders: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक घर में 4 हत्याएं होने से दहशत फैल गई है। बीती रात जज के रीडर, उसकी पत्नी, बेटे और बहू की हत्या कर दी गई। चारों की लाशें मिल चुकी हैं, वहीं रीडर के पोते की हालत नाजुक है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीडर और उसकी पत्नी का गला काटा गया है।

Advertisement

दोनों की खून से सनी लाशें मिलीं। वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे, इसलिए अलग-अलग कमरों में लाशें मिलीं। पड़ोसियों को हर रोज की तरह कोई नजर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका से पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने ही आकर घर का दरवाजा तोड़ा और लाशें बरामद की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Syria के राष्ट्रपति का विमान क्रैश! देश छोड़कर भाग रहे थे, अचानक रडार से गायब हुआ था प्लेन

ऊपर-नीचे वाले कमरों में मिली लाशें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त नैब सिंह, इमरित कौर, बेटे दुष्यंत, बहू अमृत कौर निवासी गांव यारा (शाहाबाद) के रूप में की है। नैब सिंह का 13 साल का पोता केशव घायल है। नैब सिंह कुरुक्षेत्र में ही एक जज के रीडर थे और दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में वर्किंग था। नैब सिंह और उनकी पत्नी इमरित कौर की लाशें नीचे वाले कमरे में मिलीं।

Advertisement

दुष्यंत और अमृत की लाशें ऊपर वाले कमरे में मिलीं। बेड के पास केशव बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिला। नैब सिंह और इमरित कौर की मौत हो चुकी थी। दुष्यंत और अमृत को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। केशव की जान बचाने की कोशिश डॉक्टर कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने वारदातस्थल से सबूत जुटा लिए हैं। CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:10 साल बाद बिछड़े मां-बेटे का मिलन, हिंदू बन जी रहा था मुस्लिम युवक, जानें किसने-कैसे मिलवाया?

परिजनों का किसी से रंजिश से इनकार

थाना शाहबाद के SHO सतीश कुमार ने वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वारदातस्थल से कोई हथियार नहीं मिला है। एक महिला का गला काटा गया, दूसरे के गले पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। फोरेंसिक टीम सबूत जुटा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत होने के कारण पता चल जाएंगे। CCTV कैमरों से सुराग मिल सकता है। मृतक दुष्यंत के ताऊ के बेटे मांगेराम ने परिवार की किसी से रंजिश या दुश्मनी होने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मर्डर के एंगल से केस की जांच कर रही है। मर्डर-सुसाइड के एंगल से भी केस खंगालेंगे।

यह भी पढ़ें:कलयुगी बेटे की ‘कातिल’ कहानी; जानें क्यों मां को दी खौफनाक मौत, पूछताछ में उगले 5 सनसनीखेज राज

Open in App
Advertisement
Tags :
Kurukshetra Crime NewsKurukshetra Family MurderKurukshetra Mass MurdersKurukshetra NewsMass Murders
Advertisement
Advertisement