नफे सिंह राठी के हत्यारों की सूचना दो, एक लाख रुपये इनाम पाओ, सामने आईं तस्वीरें
Nafe Singh Rathee Murder Case : हरियाणा इनेलो प्रमुख और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के हत्यारों की पहचान कर ली गई है। तीन आरोपियों ने राठी को गोलियों को भूनकर मौत के घाट उतारा था। इसे लेकर पुलिस ने हत्यारों की तस्वीरें जारी की हैं। जो व्यक्ति हत्यारों की सूचना देगा, उसे एक-एक लाख रुपये इनाम मिलेगा।
तीन आरोपियों ने नफे सिंह राठी पर चलाई थीं गोलियां
झज्जर पुलिस ने शनिवार को कहा कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई। आरोपियों के नाम आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल हैं। इन तीनों हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसे लेकर पुलिस ने तीनों आरोपियों की तस्वीर भी जारी की है।
यह भी पढ़ें : फॉर्च्यूनर को छेद कर घुसीं 20 से ज्यादा गोलियां, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद के Video आए सामने
Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee shot dead | Police announced a reward of Rs 1 lakh each on the three identified accused in the Nafe Singh murder case. A reward of Rs 1 lakh each will be given to anyone giving information about the accused- Ashish, Nakul Sangwan alias Deepak… pic.twitter.com/QoVp58lRUz
— ANI (@ANI) March 2, 2024
नफे सिंह राठी हत्याकांड पर एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नफे सिंह राठी हत्याकांड पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि कल एक दिन पहले मिली चेतावनी वाली कॉल के आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम उसकी रिमांड लेंगे और उससे पूछताछ करेंगे। 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है और एफएसएल ने इसकी जांच की है, जिनकी पहचान हो गई है, उनके पीछे हमारी टीमें लगी हुई हैं। हम छापेमारी कर रहे हैं और हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
जानें क्या है पूरा मामला
हरियाणा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गाड़ी पर गोलियां चली थीं। बदमाशों ने 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग की थी। कुछ गोलियां गाड़ी को छेद करती हुई नफे सिंह को लगी थीं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना
एसआईटी की टीम गठित
हरियाणा सरकार ने नफे सिंह राठी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसआईटी सहित आठ टीमें गठित कर दीं। पुलिस ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद कर ली है। अब पुलिस तस्वीर जारी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मार रही है। हालांकि, अभी तक कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया है, इसलिए पुलिस ने इन तीन हत्यारों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।