OP Chautala Funeral Live: ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीन, बेटे अभय-अजय ने दी मुखाग्नि
OP Chautala Funeral News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनकी अंतिम विदाई में हजारों लोग उमड़े। बेटे अभय चौटाला और अजय चौटाला ने पिता को मुखाग्नि दी। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने ओमप्रकाश चौटाला अमर रहे के नारे लगाए। सिरसा के तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाउस में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया था।
चारों नेताओं ने शनिवार को उनके अंतिम दर्शन किए। चौटाला का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था। चश्मा और हरी पगड़ी उनको पहनाई गई थी। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे।
श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। छोटे बेटे अभय चौटाला ने कहा कि उनके पिता का निधन हमारे परिवार की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है, जिनके लिए उन्होंने जीवन समर्पित कर दिया। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दादा को लौहपुरुष बताया।
शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा, राजस्थान के BJP नेता राजेंद्र राठौर, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय, डबवाली से कांग्रेस नेता केवी सिंह पहुंचे। पुलिस की टुकड़ी ने पूर्व सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चौटाला ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी। वे हरियाणा के राजनीति के योद्धा थे। उनके जाने से प्रदेश की राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंची है। कुमारी सैलजा ने कहा कि उनके जाने के साथ ही एक युग चला गया है। वे अनुशासित नेता थे। जिन्होंने आम आदमी के दर्द को सदा समझा। वे अंतिम क्षणों तक लोगों के बीच रहे। हरियाणा ने अपना लाल खो दिया है।
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके निधन पर हरियाणा सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। प्रदेश के स्कूलों में शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया था।