whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक-एक लाख के 2 इनामी शूटर ढेर, पुलिस की 5 गोलियां लगीं, हरियाणा में एनकाउंटर

Haryana Encounter News : हरियाणा के पलवल में पुलिस ने दो शूटरों को ढेर कर दिया। एक बदमाश को तीन तो दूसरे को 2 गोलियां लगी थीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।
10:25 AM Feb 03, 2025 IST | Deepak Pandey
एक एक लाख के 2 इनामी शूटर ढेर  पुलिस की 5 गोलियां लगीं  हरियाणा में एनकाउंटर

Haryana Encounter News : हरियाणा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से गालियां चलीं, जिसमें दो शूटर ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे।

Advertisement

पलवल नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पहले बदमाशों ने गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की पांच गोलियां दोनों शूटरों को लगीं, जिससे दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढे़ं : मर्डर या सुसाइड… गंगनहर में मिला गुरुग्राम के इंजीनियर का शव, फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री से खुला ये चौंकाने वाला राज

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश कौन?

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई। जोरावर और नीरज मूलरूप से रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने भी फायरिंग की थी। ये गोलियां तीन पुलिसकर्मियों को लगीं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वे बच गए।

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे शूटर

पुलिस ने बदमाशों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पलवल आए थे, लेकिन उससे पहले ये दोनों मुठभेड़ में मारे गए। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढे़ं : बसपा हरियाणा के प्रदेश सचिव को गोलियों से भूना, कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग

इन घटना में शामिल थे दोनों मृतक

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इन बदमाशों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में सरपंच मनोज और जौनपुर गांव के रॉकी गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो