NCR के इस शहर में हुआ वर्क फ्रॉम होम, अन्य शहरों में भी उठी मांग
Work From Home in Gurugram: NCR में खराब एयर क्वालिटी के चलते गुरुग्राम में ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है। शहर के डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी है कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शहर के सभी प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे।
इन ऑफिस के कर्मचारी 20 नवंबर से लेकर अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे। इससे प्रदूषण को कम करने और क्षेत्र में एयर क्वालिटी को बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही लोगों की हेल्थ पर भी कम प्रभाव पडे़गा। इसके अलावा NCR के अन्य शहर भी इसकी मांग कर रहे हैं।
गुरुग्राम में बढ़ा प्रदूषण
मंगलवार यानी 19 नवंबर की सुबह शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 436 तक पहुंच गया था। खतरे के स्तर से ऊपर होने के कारण शहर में दिनभर स्मॉग की स्थिति बनी रही। इसके अलावा लगातार टेम्पेचर में गिरावट भी देखी गई।
इस स्थिति को मैनेज करने के लिए NCR में ग्रेप (GRAP) का चौथा चरण चालू हो गया है। इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग वर्क के साथ-साथ होटलों में तंदूर और कोयले आदि जलाने पर भी रोक लगाई गई है।
हालांकि इसके बावजूद भी इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आज निगम ने 44 लोगों पर 303000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि ये जुर्माना ग्रेप नियमों का पालन न करने पर लगाया गया है।
प्रदूषण
अन्य शहरों में बढ़ती मांग
गुरुग्राम के अलावा NCR के अन्य शहरों में भी AQI खतरे के निशान को पार करता नजर आ रहा है। जहां दिल्ली में AQI आज शाम 4 बजे तक AQI 494 पहुंच गया, वहीं नोएडा का AQI आज 368 रहा है। फरीदाबाद की बात करें तो इसका AQI 173 और गाजियाबाद का AQI 348 रहा है। ऐसे में इन शहरों में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस स्थिति को मैनेज करने के लिए इन शहरों में भी कुछ समय के लिए वर्क फ्रॉम होम मोड लाना होगा।