IND vs AUS: टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर अनिल कुंबले ने उठाए सवाल, पूछा-कैसे करेंगे ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की तैयारी योजनाओं पर सवाल उठाए हैं।
टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाए सवाल
जियो सिनेमा पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि वो टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ये फैसला उन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा असर करेगा, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इस फैसले से हैरान हूं कि क्यों टीम इंडिया ने अभ्यास मैच ना खेलने से मना कर दिया है। इससे खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी करने का मौका मिल जाता। आप चाहे नेट्स में कितना भी अभ्यास क्यों ना कर लें, लेकिन मैदान पर खेलना अलग होता है।"
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल इस सप्ताह के अंत में मेलबर्न के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां पर वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे। इसके बाद वो वाका में अभ्यास करेंगे।
भारत के लिए बेहद अहम है ऑस्ट्रेलिया का दौरा
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में हार जाती है तो उसे WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।