UP में घना कोहरा, Bihar में कड़ाके की ठंड, IMD का आया अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
Bihar-UP Weather Update Today: बिहार और यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है। यहां 15 दिसंबर से सुबह-शाम घना कोहरा पड़ेगा, वहीं तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल यहां 1 से 8 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आसमान रहेंगे साफ, दिन में खिलेगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले दो हफ्ते दोनों राज्यों के मौसम में ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है। फिलहाल यहां सुबह-शाम की ठंड के साथ दिन में धूप खिलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा रहने का अनुमान है। बिहार के कुछ जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा पड़ सकता है।
15 दिसंबर से एयर ट्रैफिक रहेगा बाधित
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। वाहन चालकों को सलाह है कि कोहरे का अपडेट लेकर अपनी यात्रा करें। वहीं, बुजर्ग और सांस संबंधी मरीज तड़के सैर करने से परहेज करें। मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर को बाद कोहरा बढ़ेगा, जिससे सुबह विजिबिलिटी कम रहेगी और इससे उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है।
सुबह रही कोहरे की चादर
रविवार तड़के यूपी के बहराइच, कुशीनगर,लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के इलाकों में घना कोहरा पड़ने का अनुमान है।
शाम को न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार पटना, सहरसा, बेगुसराय और अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। अलग-अलग जिलों में देर शाम तापमान पांच से आठ डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है। जिसके बाद सुबह आठ बजे के बाद तापमान बढ़ेगा, दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी।
ये भी पढ़ें: BJP से सीएम, सहयोगी दलों के 2 डिप्टी सीएम; महाराष्ट्र में बनी सहमति! इस दिन शपथ लेगी नई सरकार