बारिश बनी आफत! 6 लोगों की मौत; श्रीनगर में झेलम में नाव पलटी, 3 अभी भी लापता
Srinagar Boat Capsized: श्रीनगर की झेलम नदी में मंगलवार सुबह नाव पलटने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त नाव में 12 से अधिक लोग सवार थे। वहीं 3 लोगों का रेस्क्यू किया गया गया है। जानकारी के अनुसार नाव गांदरबल से बटवारा जा रही थी। हादसे के बाद सेना और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।
बचाव दल ने अभी तक 4 लोगों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान गुलजार अहमद (41), शबीर अहमद (26) 32 और 18 साल की दो महिलाओं के तौर पर हुई है। इसके अलावा तीन अन्य को नदी से निकाला गया है। वहीं 3 लोगों की अभी भी तलाश जारी है। मामले की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसा सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ। वहीं बारिश के कारण नदी में पानी का जलस्तर ज्यादा था इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया था।
आसपास के लोगों की मानें तो स्थानीय लोग रोजाना नाव से गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी है उसमें भी रोजाना की तरह कई स्कूली बच्चे और अन्य लोग सवार थे। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते 48 घंटे से लगातार बारिश के कारण झेलम के पानी का जलस्तर बढ़ गया था जिससे नाव पलट गई। वहीं नाव हादसे पर नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाएगा।