केजरीवाल बोले- देश के युवाओं को अंधेरे में धकेल रही गुजरात सरकार
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात सरकार पर कड़ा हमला बोला है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने गुजरात से आए एक ट्रक में 190 करोड़ कीमत की कुल करीब 38 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात में इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? कल्पना कीजिए कि आप कितने दिन बिना पकड़े ही बाहर जा रहे होंगे. (https://daveseminara.com) क्या इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स का धंधा है? शीर्ष लोगों की मिलीभगत के बिना संभव है? आप देश के युवाओं को अंधेरे में धकेल रहे हैं।”
अभी पढ़ें – Bihar: भाजपा सांसद रमा देवी का बड़ा आरोप, मेरे पति की हत्या के पीछे यादव परिवार का हाथ
अभी पढ़ें – नीतीश का सुशील मोदी पर पलटवार, कहा- केंद्र को खुश करने के लिए करते हैं बयानबाजी
बता दें पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के महलो बाइपास पर व्हीकल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका। जांच में उसका टूल बॉक्स कुछ ज्ररूरत से ज्यादा ही अलग लगा। उसका साइज, वजन देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ। जब उसे खोलकर देखा गया तो पुलिस के होश उड़ गए। टूल बॉक्स में तो हेरोइन के पैकेट थे। वह भी एक दो नहीं कुल करीब 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 190 करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रक से ड्राइवर व हैल्पर समेत कुल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें