कंगना के बाद एक और एक्ट्रेस राजनीति में उतरीं? बिहार में पिता लड़ रहे लोकसभा चुनाव
Neha Sharma in Bhagalpur Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है। ऐसे में सियासत की पिच पर बॉलीवुड हसीनाओं की एंट्री ने चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनावी बिगुल फूंका। तो अब सत्ता की गलियों में एक और अभिनेत्री के उतरने की सुगबुहागटें तेज हो गईं हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा नेहा शर्मा की।
चुनाव प्रचार करने पहुंची नेहा शर्मा
नेहा शर्मा को हाल ही में बिहार के सियासी मैदान में देखा गया है। दरअसल नेहा यहां अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। सफेद सूट और सादे लुक में नेहा पिता अजीत शर्मा के साथ गाड़ी में नजर आईं और उन्होंने लोगों से पिता को वोट देने की भी अपील की। यही नहीं पिता के साथ नेहा का पोस्टर बिहार के भागलपुर जिले में हर जगह देखने को मिला, जिसके बाद नेहा शर्मा की पॉलिटिकल एंट्री एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।
पिता के लिए मांगा वोट
नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार के भागलपुर से चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस पार्टी ने आगामी आम चुनाव के लिए अजीत शर्मा को अपना संसदीय उम्मीदवार बनाया है। अजीत पिछले काफी समय से राजनीति में एक्टिव हैं और वो कई बार भागलपुर से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में नेहा शर्मा को पिता के साथ चुनावी रैली में देखकर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि नेहा जल्द ही राजनीति में दस्तक दे सकती हैं। हालांकि नेहा या उनके पिता ने इसपर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
राजनीति में करेंगी एंट्री?
नेहा शर्मा को चुनावी प्रचार करते देखकर कई लोगों का कहना है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार बन सकती हैं। बेशक नेहा ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है मगर उनके पिता पहले ही बेटी को राजनेता बनाने का जिक्र कर चुके हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अजीत शर्मा ने कहा था कि भविष्य में वो अपनी बेटी को राजनीति में उतारना चाहते हैं। अब पिता की विरासत आगे बढ़ाने के लिए नेहा सियासी मैदान में कदम रखती हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।