IND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान रोहित ने इशारों में दिया जवाब
KL Rahul vs Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाना है। इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, लेकिन कप्तान रोहित के लिए अंतिम ग्यारह को चुनना बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। पहले वनडे में विकेटकीपर के तौर पर पंत और राहुल में से किसे मौका मिलेगा यह देखना भी दिलचस्प भी होगा। राहुल पिछले कुछ समय में एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका को बखूबी निभाया है। वहीं, पंत की काबिलियत पर किसी को भी जरा सा भी संदेह नहीं है। इस बीच, भारतीय कप्तान ने राहुल को पंत पर तरजीह देने की ओर इशारा किया है।
रोहित ने किया राहुल की ओर इशारा
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत और राहुल को लेकर सवाल दागा गया, तो इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, "देखिए जाहिर तौर पर केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए कई सालों से विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया है। अगर आप पिछले 10 से 15 एकदिवसीय मैच देखेंगे, तो राहुल ने वही करके दिखाया है जिसकी टीम को दरकार थी। दूसरी ओर, ऋषभ पंत हैं। आप जानते हैं कि हम किसी एक को ही मौका दे सकते हैं। दोनों ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में राहुल या पंत में से किसी खिलाए, यह एक अच्छा सिरदर्द है। हालांकि, हम इस बात को भी ध्यान में रखेंगे कि हमने पिछले समय में क्या किया है, क्योंकि निरंतरता काफी जरूरी है।"
Captain Rohit Sharma Pictures From Today's Press Conference 🩵📸#RohitSharma | @ImRo45 pic.twitter.com/a5yw4gKg3u
— Rohit Sharma Telugu Fans (@Team45Ro) February 5, 2025
पंत या राहुल किसका रिकॉर्ड दमदार
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 78 की धांसू औसत से खेलते हुए 312 रन ठोके हैं। पंत इंग्लिश टीम के खिलाफ एक शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं, राहुल 10 मैचों में बल्ला थामकर अंग्रेजों के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में मैदान पर उतरे हैं। राहुल के बल्ले से 31 की एवरेज से कुल 249 रन निकले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक सेंचुरी और एक अर्धशतक लगाया है। यानी अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो पंत का रिकॉर्ड राहुल से कहीं बेहतर नजर आता है।