लगातार 6 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक सकती है साउथ अफ्रीका, 2007 में भी बने थे यही समीकरण
T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएसए के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ग्रुप 2 में सेमीफाइनल की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। वेस्टइंडीज ने 129 रनों के लक्ष्य को केवल 11 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उनका नेट रन रेट काफी ज्यादा सुधर गया है। इसी के साथ उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में अजेय टीम साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। लगातार दो मैच जीतने के बाद भी साउथ अफ्रीका के ऊपर टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
साउथ अफ्रीका के लिए खड़ी हुई समस्या
साउथ अफ्रीका ने अभी तक सुपर 8 स्टेज में अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। उनका नेट रनरेट 0.625 का है। वहीं, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दो-दो अंक हैं। लेकिन वेस्टइंडीज का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से बेहतर है। इंग्लैंड का अगला मैच USA से होना है। ऐसे में अगर वो इस मैच में बड़ी जीत हासिल कर लेते हैं तो साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच नॉकआउट के जैसा हो जाएगा। अगर वो इस मैच को हारते हैं तो सुपर 8 से ही बाहर हो जाएंगे।
2007 में भी हुआ था ऐसा
साउथ अफ्रीका के साथ ऐसा साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हो चुका है। तब साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा थ। इस मैच में हार के बाद वो बाहर हो गए थे,जबकि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। तब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मात दी थी। लेकिन भारत एक खिलाफ मिली 37 रनों की हार की वजह से उनका सफर खत्म हो गया था।
यहां पर देखिए तीनों टीमों का नेट रनरेट
देश | नेट रन रेट | पॉइंट |
साउथ अफ्रीका | 0.625 | 4 |
वेस्टइंडीज | 1.814 | 2 |
इंग्लैंड | 0.412 | 2 |
ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: मैच से पहले रोहित, विराट और जडेजा ने किया ये काम, तीनों हैं आउट ऑफ फॉर्म
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, फंस गया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सेमीफाइनल टिकट