World: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोरोना संक्रमित
टोक्यो: जापान में कोविड 19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच रविवार को देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार किशिदा अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहें हैं। अगले कुछ दिन वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। जानकारी के मुताबिक
प्रधानमंत्री को शनिवार रात से हल्का बुखार था। उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण दिख रहे थे।
अभी पढ़ें – विदेश मंत्री बोले- चीन ने सीमा समझौतों की अवहेलना की
अभी पढ़ें – ‘भारत के साथ हम स्थायी शांति चाहते हैं, युद्ध कोई विकल्प नहीं’, पाक PM शहबाज शरीफ
गौरतलब है कि 65 वर्षीय जापानी नेता परिवार के साथ लगभग एक सप्ताह से गर्मी की छुट्टी पर थे। उन्हें सोमवार से को अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करना था। इस बीच रविवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना आई है। बता दें कि जापान में शनिवार को कुल 253265 कोरोनो वायरस के मामले सामने आए थे। टोक्यो ने 25277 नए मामले दर्ज किए गए। जो एक सप्ताह पहले इसी दिन से 1504 थे। ओसाका शहर में 23098 नए मामले सामने आए हैं। 254 लोगों की मौत के साथ यहां मियागी, यामागाटा, तोतोरी, ओकायामा और तोकुशिमा प्रान्त में रिकॉर्ड संख्या में कोविड मामलों की पुष्टि हुई है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें