अचानक Alka Yagnik को सुनाई देना बंद! जानिए कौन सी बीमारी से पीड़ित
किस बीमारी का शिकार हुई अलका याग्निक
अलका याग्निक को हियरिंग लॉस हुआ है, इसका मतलब है उन्होंने अपने सुनने की कैपेसिटी खो दी है। हियरिंग लॉस का मुख्य कारण वायरल इंफेक्शन है। इन्फेक्शन की वजह से सुनने वाली नर्व पर असर होता है। उसमें सूजन आती है। अगर किसी की इम्यूनिटी मजबूत है, तो इसको झेल सकते हैं, वरना काफी समस्या आती है।
सेंसर न्यूरो हियरिंग लॉस (Sensory Neural Hearing Loss) या अचानक से बहरापन आना एक रेयर कंडीशन है। यह तब होता है जब अंदर से कान या ब्रेन से कान को कनेक्ट करने वाली नर्व डैमेज हो जाती है। वैसे, Sensorineural Hearing Loss कोई गंभीर है, लेकिन अगर समय पर इलाज नहीं करते हैं तो इससे डेली के कम्युनिकेशन पर असर हो सकता है।
लक्षण कैसे दिखते हैं?
- किसी एक कान से हियरिंग लॉस होता है।
- इसके अलावा कान में सनसनाहट आना या कुछ मिलती-जुलती आवाज आना
- कान में सूजन
- चक्कर आना हो सकता है।
किन बातों का रखें ध्यान
- वायरल संक्रमण के संपर्क से बचें।
- पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनें।
- सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
- डॉक्टर की सलाह पर एनुअल फ्लू की वैक्सीन लें।
- तेज शोर से बचना चाहिए।
- लंबे समय तक ईयरफोन/हेडफोन का यूज करने से बचें।
ये भी पढ़ें- उम्र के साथ बढ़ जाता है BP का खतरा, इन 6 बातों को न करें इग्नोर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।