whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Breast Cancer: टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते हो जाएं सतर्क

Breast Cancer Symptoms: ब्रेस्ट कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो कई महिलाओं में देखने को मिलती है। ऐसे में इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है।
03:18 PM Aug 24, 2024 IST | Simran Singh
breast cancer  टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण  समय रहते हो जाएं सतर्क

Breast Cancer Symptoms: ब्रेस्ट कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। इसके कई कारण हो सकते हैं। खराब खानपान से लेकर आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण कई महिलाएं इस बीमारी का शिकार हो रही हैं। इसका समय रहते इलाज न कराने से मौत भी हो सकती है। स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, इसलिए इन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ऐसे में आइए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और कारण के बारे में जानते हैं।

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के कारण

कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के मामले काफी कम देखने को मिलते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो शरीर में कोशिकाओं और डिएनए में बदलाव के कारण इस बीमारी का खतरा काफी हद तक बढ़ने लगा है।

  • धूम्रपान, सिगरेट और शराब का सेवन करने से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
  • उम्र बढ़ने के साथ स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • अगर आपके परिवार में किसी को स्तन कैंसर रहा है, तो आपका खतरा बढ़ सकता है।
  • खराब खानपान और शारीरिक गतिविधि की कमी स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
  • महिला हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन स्तन कैंसर के विकास में भूमिका निभा सकते हैं।
  • मोटापे से पीड़ित महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें- Heart Attack Symptoms: एसिडिटी… हार्ट अटैक का अनदेखा संकेत, जानिए 

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  1. ब्रेस्ट में गांठ महसूस होना
  2. ब्रेस्ट में दर्द और सूजन
  3. गांठ का साइज बढ़ना
  4. गांठ का सख्त महसूस होना
  5. थकान और कमजोरी महसूस होना

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय

  • इस बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान, सिगरेट और शराब के सेवन से परहेज करना चाहिए।
  • रोजाना एक्सरसाइज करने से इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।
  • तनाव दूर करने के लिए योग और ध्यान करना बेहद जरूरी है।
  • हेल्दी और पौष्टिक चीजों का सेवन करने से शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें- नॉनवेज लवर्स हो जाएं सावधान, बढ़ रहा है डायबिटीज का खतरा

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो