होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या? युवाओं में क्यों बढ़ रहे केस

Colon Cancer Signs: युवाओं में कोलन कैंसर के मामलों की तेजी दुनिया के लिए एक नई चिंता की तरह उभर रही है। इसमें कोलन कैंसर के 3.2% और मलाशय कैंसर के 3.3% तक मामलों में वृद्धि देखी गई है।
11:40 AM Nov 22, 2024 IST | Namrata Mohanty
Advertisement

Colon Cancer Signs: कोलन कैंसर, जिसे कॉलन कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का कैंसर है जो बड़ी आंत और मलाशय में पनपता है। यह कैंसर आम तौर पर वृद्ध लोगों की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन हाल ही में कुछ वर्षों के अंदर-अंदर युवाओं में इसके मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में कैंसर होने का जोखिम समेत, कई लोगों में कैंसर के अलग-अलग प्रकार भी पाए गए हैं। जानिए रिसर्च के बारे में सब कुछ।

Advertisement

कहां हुई है यह रिसर्च?

यह रिसर्च ताइवान के चांग गंग मेमोरियल अस्पताल के शोधकर्ताओं द्वारा की गई थी। इस अध्ययन में पाया गया कि युवा कोलन कैंसर के मरीजों में वृद्धों की तुलना में ज्यादा घातक लक्षण पाए गए हैं। वहीं, अगर 50 साल से कम उम्र के लोग यदि इन संकेतों को नजरअंदाज करते हैं, तो उन्हें भी कैंसर से निदान में अत्यधिक समय भी लग सकता है। वहीं, कैंसर सेल्स भी ज्यादा घातक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें

युवाओं में कोलन कैंसर के लक्षण

कोलन कैंसर यानी बड़ी आंत में पनपने वाले कैंसर के मामलों में कोलन कैंसर 3.2% तक बढ़त देखी गई है, वहीं, रेक्टम यानी मलाशय कैंसर के 3.3% तक की बढ़त देखी गई है। युवाओं में शुरुआती संकेत ज्यादा आक्रामक होते हैं, जिनमें- मलाशय से ब्लीडिंग, मल त्याग की आदतों में बदलाव और पेट में दर्द होना शामिल हैं। अक्सर मरीज अपने इन संकेतों को गंभीर न मानकर सामान्य मानते हैं।

Advertisement

फोटो क्रेडिट-meta ai

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

द इंडियन एक्सप्रेस में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, नगरभावी के फोर्टिस अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सलाहकार डॉ. भरत जी ने कोलन कैंसर के सबसे अहम और चिंताजनक लक्षण मलाशय में ब्लीडिंग होने का बताया है। हालांकि, यह संकेत हमेशा कैंसरा का हो, यह संभव नहीं है क्योंकि बवासीर, एनल फिशर और बोवेल सिंड्रोम में भी ऐसा हो सकता है।

कोलन कैंसर के सबसे सामान्य संकेत

कोलन कैंसर से बचाव

ये भी पढ़ें- Vitamin-D की कमी सेहत के लिए कैसे खतरनाक?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
cancer causescancer symptomscancer symptoms in menhealth newshealth research
Advertisement
Advertisement