Covishield Vaccine से हार्ट अटैक का खतरा! न करें इन 5 शुरुआती लक्षणों को इग्नोर
Covishield Vaccine Side Effects Symptoms: कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया था, जिनमें ज्यादातर लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी। वहीं, इस वैक्सीन को लगवाने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि उन्हें सेहत से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि, इस बात पर कंपनी ने भी ठप्पा लगाते हुए कोर्ट में कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन के कारण लोगों में खून के थक्के जमने की समस्या हो सकती है। साथ ही कहा है कि ये जरूरी नहीं है कि हर किसी में इस तरह की समस्या देखने को मिले।
वहीं, अगर आपने भी कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है तो जल्दी से इसके होने वाले साइड इफेक्ट्स के लक्षणों पर गौर कर लें। आइए जानते हैं कि कैसे कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा और इसके शुरुआती के लक्षण क्या हैं?
कोविड शील्ड से कैसे हार्ट अटैक का खतरा?
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका नामक कंपनी की कोविशील्ड वैक्सीन से लोगों में खून के थक्के जमने के अलावा कई तरह की समस्या हो सकती है। सरल भाषा में कहें तो खून के थक्के जमने के कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्या जैसे- ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और प्लेटलेट्स का कम होना शामिल है।
कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट लक्षण
- थकान, 'फ्लू जैसे' लक्षण
- हाथ या पैर में दर्द
- पेट में दर्द
- दाने और अत्यधिक पसीना आना असामान्य था।
- टीका लगवाने वाले लगभग 100 लोगों में से एक को यह समस्या होती है।
अन्य लक्षण
बहुत सामान्य लक्षण (10 में से 1 में पाए जाते हैं लक्षण)
- इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द
- थकान
- ठंड लगना
- सिरदर्द
- जी मिचलाना
- जोड़ों का दर्द
असामान्य लक्षण (100 में से 1 में पाए जाते हैं लक्षण)
- बार-बार झपकी आना
- चक्कर आना
- पेट में दर्द
- बहुत ज़्यादा पसीना आना
- खरोंच
- मांसपेशियों में ऐंठन
सामान्य लक्षण (10 में से 1 में पाए जाते हैं लक्षण)
- इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन
- बुखार आना
- वोमिटिंग करना
- लूज मोशन
- हाथ या पैर में दर्द
- फ्लू जैसे लक्षण
- शारीरिक कमजोरी
ये भी पढ़ें- Covishield लगवाने वाले सावधान!
ये भी पढ़ें- 5 पॉइंट में जानें Covishield वैक्सीन से क्यों जम रहे खून के थक्के?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।