whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vaccination लगे कुत्ते का काटना शरीर के लिए कितना खतरनाक? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Rabies Risk: अगर आपके घर में कुत्ता है और वैक्सीनेटेड है, तो शायद आप भी यही मानते होंगे कि उसके काटने से हमें कुछ नहीं होगा जबकि ऐसा कुछ नहीं है। आइए जानते हैं वैक्सीनेटेड कुत्ते से हमें रेबीज का जोखिम कितना होता है?
03:48 PM Jan 24, 2025 IST | Namrata Mohanty
vaccination लगे कुत्ते का काटना शरीर के लिए कितना खतरनाक  क्या कहते हैं एक्सपर्ट
photo credit-freepik

Rabies Risk: कुत्ता सबसे कॉमन पेट एनिमल है, जो लोगों को घर में रहता है। घर में रहने वाले पालतू कुत्ते वैक्सीनेटेड होते हैं। इन कुत्तों के काटने पर घर के लोग हमेशा यही कहते हैं कि उनके कुत्ते को इंजेक्शन लगा हुआ है इसलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, गली का कुत्ता काट ले या खरोंच मार दे, तो हम डर के मारे तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं। चलिए अपनी रिपोर्ट की मदद से हम आपके इन सवालों का जवाब दे देते हैं कि क्या हमें घर के वैक्सीनेटेड कुत्तों से डरने की जरूरत है या नहीं?

Advertisement

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कुत्ते के काटने से स्थिति गंभीर हो सकती है। अगर कुत्ता सही तरह से वैक्सीनेटेड है, तो काटने के बाद का जोखिम कुछ हद तक कम हो जाता है, लेकिन फिर भी आपको कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। पुणे पेटकेयर प्रो क्लिनिक के डॉक्टर, डॉ. इशान कहते हैं कि भले ही कुत्ते को वैक्सीनेशन दिया गया हो, फिर भी हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। वहीं, डॉक्टर कहते हैं कि रेबीज कोई ऐसी बीमारी नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए। इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं ताकि जोखिम कम रहें।

Advertisement

Rabies Risk

photo credit-freepik

Advertisement

किन बातों का रखें ख्याल

  • अगर कुत्ते को रेबीज और अन्य आवश्यक वैक्सीनेशन दिए गए हैं, तो किसी भी गंभीर संक्रमण का जोखिम कम होता है। इसके लिए कुत्तों को सही वैक्सीनेशन दें।
  • कुत्ते के काटने की स्थिति यानी कि कुत्ते के दांतों ने आपको कैसी खरोंच दी है, इस बात पर भी गौर करें।
  • कुत्ते ने शरीर के किस अंग पर काटा है, यह भी देखें। क्योंकि कुछ हिस्सों में संक्रमण का रिस्क अधिक होता है।
  • घाव की देखरेख करना जरूरी है, क्योंकि भले ही कुत्ता वैक्सीनेटेड हो, लेकिन उसके काटने से अन्य संक्रमण भी हो सकते हैं। घाव को पानी से साफ करें और तुरंत फर्स्ट एड चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाएं।
  • WHO की एक रिपोर्ट बताती है कि कुत्ते के काटने के बाद हमें घाव को लगभग 15 मिनट तक चलते पानी के नीचे धोना चाहिए।
  • खुद से कभी भी उपचार न करवाएं, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

कुत्ते को कौन-कौन से वैक्सीन लगवाने जरूरी?

डीएचपीपीआई- यह डिस्पेंटर, हेपेटाइटिस, पार्वोवायरस वैक्सीन है, ये सभी वैक्सीन संक्रामक रोगों से बचाते हैं।

लेप्टोस्पायरोसिस वैक्सीन, जो वायरल बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है।

ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो