Health Tips: पेशाब में झाग 3 गंभीर बीमारियों का संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर वरना पड़ेगा भारी
Health Tips: हमारा पेशाब भी कई बार गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। जब शरीर में कुछ गलत होता है, तो पेशाब में झाग जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा बार-बार होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। पेशाब में झाग बनना हमारे शरीर की अंदर की प्रक्रियाओं में खराबी का संकेत हो सकते हैं। यह समस्या किडनी, पेशाब नली या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत दे सकती है। इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन समय पर इलाज करने से इससे होने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है। पेशाब में किसी भी असामान्य बदलाव जैसे कि झाग आना, मलिनकिरण, जलन या दर्द को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि आप इन लक्षणों को बार-बार फील करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। आइए किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है?
किडनी की समस्या
किडनी शरीर का एक जरूरी हिस्सा है, जो खून को साफ करने का करती है। अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है तो कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं, जिनमें से एक प्रमुख लक्षण है पेशाब में झाग आना है। किडनी संक्रमण, सूजन या क्रोनिक किडनी रोग पेशाब से जुड़ी असामान्यताएं पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़े- शरीर में प्रोटीन की कमी के होते हैं ये 3 संकेत, जानें कैसे करें पूरी
डायबिटीज
डायबिटीज के रोगियों में, हाई ब्लड शुगर होने से किडनी पर प्रेशर पड़ता है। इस प्रक्रिया से पेशाब में झाग आ सकता है। खासकर के बढ़ा हुआ शुगर किडनी कमजोर बन सकता है, जो पेशाब में झाग आने का का कारण बनते हैं।
शरीर में प्रोटीन का लेवल बढ़ाना
जब शरीर में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है, खासकर अगर किडनी खराब हो जाती है, तो प्रोटीन पेशाब में के साथ मिल जाता है और झाग बनाता है। इसे प्रोटीनुरिया के नाम से जाना जाता है। जब किडनी फिल्टर ठीक से काम नहीं करते हैं, तो पेशाब में अधिक प्रोटीन होता है, जिससे यह झागदार दिखता है।
ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।