होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Healthy Alternatives: अनहेल्दी फूड आइटम्स को इन हेल्दी ऑप्शन्स से करें रिप्लेस, टेस्ट के साथ रखें सेहत का ख्याल

Healthy Alternatives: आजकल खाने-पीने की चीजों को लेकर लोगों के बीच हेल्दी अल्टरनेटिव का प्रचलन बढ़ गया है। अगर आप भी स्वाद के साथ समझौता किए बिना अच्छी चीजें खाना चाहते हैं, तो इन अल्टरनेटिव्स को जरूर ट्राई करें।
10:10 AM Dec 15, 2024 IST | Namrata Mohanty
photo credit-meta ai
Advertisement

Healthy Alternatives: हेल्दी खाने का मतलब होता है अपनी मनपसंद चीजों से दूरी बनाना लेकिन स्वाद के साथ परहेज करना हमेशा आसान नहीं है। हमें कभी-कभी तो अच्छा और टेस्टी खाना खाने की इच्छा होती है। अगर आपको भी नूडल्स -पास्ता जैसी चीजें खाना पसंद हैं, तो क्यों न इनके हेल्दी रिप्लेसमेंट को अपनी डाइट में शामिल कर लिया जाए? आइए आपको इस रिपोर्ट में बच्चों से लेकर बड़ों तक के पसंदीदा फूड्स के कुछ हेल्दी रिप्लेसमेंट बताते हैं।

Advertisement

इस बारे में हम आपको यूट्यूब पेज गुंजनशाउट्स के वीडियो के जरिए बता रहे हैं, इस पेज पर हेल्थ से जुड़ी खबरों के पॉडकास्ट और वीडियोज शेयर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

ये हैं 5 हेल्दी अल्टर्नेटिव्स

1. इंस्टेंट नूडल्स- गुंजन बताती हैं कि इंस्टेंट नूडल्स की जगह सेवई यानी वर्मिसिली खा सकते हैं। ये मैगी का हेल्दी अल्टरनेटिव है, जिसे नूडल्स की तरह बनाकर खाया जा सकता है।

Advertisement

2. कुकीज- बाजार वाली कुकीज की जगह आप होममेड कुकीज या फिर हेल्दी पौष्टिक लड्डू खा सकते हैं। घर में आटे या फिर रागी के आटे के बिस्कुट या लड्डू बनाकर खा सकते हैं।

3. चिप्स- वैसे अब चिप्स भी बेक्ड मिलने लगे हैं लेकिन बाजार वाले चिप्स में रिफाइंड ऑयल और बेकिंग सोडा के साथ प्रेजर्वेटिव्स भी होते हैं, जो स्वाद में तो अच्छे हैं लेकिन सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए, खाखरा, जो बेसन के बने होते हैं, खा सकते हैं। ये भी अलग-अलग फ्लेवर्स के साथ क्रंची होते हैं।

4. सॉफ्ट ड्रिंक्स- गुंजन के अनुसार, सॉफ्ट ड्रिंक्स में व्हाइट शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो शुगर लेवल को बढ़ा सकती है। इसकी जगह कोम्बूचा ड्रिंक या फिर प्रेजर्वेटिव्स फ्री स्पार्कलिंग वाटर पी सकते हैं या फिर कॉमन इंडियन ड्रिंक नींबू पानी पी सकते हैं।

5. ब्रेड- ब्रेकफास्ट में ब्रेड एक कॉमन फूड है लेकिन यह सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होती है। वैसे तो ब्रेड आटे की भी मिलती है लेकिन रोटी या परांठा खाना ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए अपनी डाइट में ब्रेड की जगह इन चीजों को शामिल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Healthy Foodslifestyle newsunhealthy foods
Advertisement
Advertisement