ये 7 लक्षण बताते हैं कि आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में है या नहीं, न दिया ध्यान तो हो सकती है डायबिटीज
Diabetes symptoms: आजकल डायबिटीज होना एक आम बात है। हर दूसरे व्यक्ति को ये बीमारी होती है। इस बीमारी में शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन हार्मोन नहीं बना पाता है जिसके कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। शुरुआती दौर में कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा होता है लेकिन उसे पता ही नहीं चल पाता है। ऐसे में अगर सही समय पर इसका पता न चला तो ये गंभीर बीमारी में बदल सकता है, इसलिए आज हम आपको ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।
बार-बार प्यास लगना
प्यास लगना आम है लेकिन पानी पीने के बाद भी प्यास लगना आम नहीं है। दरअसल, जब ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होता है तो किडनी पानी को फिल्टर कर पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर कर देती है जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है और ज्यादा प्यास लगने लगती है।
भूख लगना
ब्लड शुगर हाई होने पर शरीर इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन नहीं कर पाता है जिसके कारण शरीर में ग्लूकोज की कमी होने लगती है। ऐसे में शरीर दिमाग को भूख लगने का संकेत भेजता है जिसकी वजह से बार-बार भूख लगने लगती है।
ये भी पढ़ें- Morning Sickness से क्या आप भी हैं परेशान? वजह और लक्षण के साथ जानें इलाज
वेट लॉस
डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से एक वेट लॉस भी है। जब कोशिकाओं को पर्याप्त मात्रा में एनर्जी नहीं मिल पाती है तो कोशिकाएं मांसपेशियों से एनर्जी लेने लगती हैं जिसकी वजह से वेट लॉस होने लगता है।
बार-बार पेशाब आना
अगर आपको भी बार-बार पेशाब आ रही है तो एक बार अपना शुगर लेवल चेक जरूर करवाएं। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर किडनी इसे पेशाब के जरिए बाहर करती रहती है, जिसके कारण आपको ज्यादा पेशाब लगती है।
हाथ पैरों का सुन्न होना
ब्लड शुगर ज्यादा बढ़ने पर व्यक्ति की नर्व डैमेज होने लगती हैं जिसकी वजह से उन्हें हाथ, पैरों में दर्द और उनका सुन्न होने जैसी समस्याएं होने लगती है। इस समस्या को डायबिटिक न्यूरोपैथी कहा जाता है।
थकान
हाई ब्लड शुगर लेवल होने पर शरीर में ग्लूकोज की कमी होने लगती है। ग्लूकोज शरीर में फुर्ती बनाए रखने में मदद करता है। शरीर में इसकी कमी होने के कारण थकान महसूस होने लगती है।
आंखों में धुंधलापन होना
अगर आपको भी देखने में दिक्कत हो रही है या आपको भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है तो ये भी हाई ब्लड शुगर लेवल होने का संकेत है। इसमें आंखों में फ्लूइड जमा होने लगता है जो आपकी नजर को कमजोर कर देता है।
ये भी पढ़ें- वजन घटाने से लेकर हड्डियों की मजबूती तक… बड़े काम का है ये बीज, जानें 5 फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।