HMPV वायरस का किडनी पर क्या असर? क्या कहते हैं एक्सपर्ट
HMPV Causes: कोरोना के बाद एचएमपीवी वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट में चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल, यह एक पुराना वायरस है, जो इन दिनों एकबार फिर से सक्रिय हो गया है। चीन में इस वायरस को लेकर मामले बढ़े हुए हैं वहीं, भारत में भी इसके 7 मामलों की आधिकारिक पुष्टि की गई है। इस वायरस से पीड़ित मरीजों को आमतौर पर सर्दी, बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई और सांस के अलग-अलग संक्रमण जैसी समस्याएं होती हैं। यह वायरस आमतौर पर शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। क्या इस वायरस का हमारी किडनी पर भी कोई असर पड़ता है? आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या कोरोना की तरह इस बीमारी में भी कम होता है ऑक्सीजन लेवल?
किडनी शरीर का अहम अंग
हमारे शरीर में कई अंग हैं जिसमें एक किडनी भी है। यह हमारी बॉडी का जरूरी अंग है, जिसका काम होता है खून को फिल्टर करना। शरीर में से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालना आदि। बॉडी में 2 किडनी होती हैं, वैसे तो अगर किसी इंसान की एक किडनी खराब हो जाए, तो वह 1 किडनी की मदद से ही सेहतमंद रूप से अपनी जिंदगी जी सकता है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का फेफड़ों पर अटैक होता है, मगर क्या किडनी की कार्यक्षमता भी इस वायरस के कारण प्रभावित हो सकती है, इस पर डॉक्टर बी विजयकिरण ने कुछ बातों पर प्रकाश डाला है।
क्या कहते हैं डॉक्टर?
डॉक्टर बी विजयकिरण सिलीगुड़ी के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, जो हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताते हैं कि किडनी और एचएमपीवी के बीच एक संबंध है, जिसे समझना जरूरी है। इस वायरस से एकेआई यानी एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) जो गुर्दों में चोट की समस्या है। गुर्दों में चोट की समस्या बढ़ती उम्र के लोगों में होने वाली समस्या है, ऐसे में जो इस वायरस की चपेट में आता है, अगर वह कुछ मानकों पर आता है, तो उसकी किडनी प्रभावित हो सकती है। हालांकि, डॉक्टर ने यह भी बताया है कि इस पर अबतक कोई भी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।
kidney failure
और क्या बताया?
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि किडनी की समस्याओं को बढ़ाने में HMPV वायरस का पूरी तरह कोई रोल नहीं है, लेकिन फेफड़ों को प्रभावित करने में यह वायरस काफी एक्टिव है। एचएमपीवी वायरस से लंग्स डैमेज इसलिए होते हैं क्योंकि इस वायरस के कुछ लक्षण ऐसे ही हैं।
HMPV वायरस के संकेत
- खांसी
- गले में खराश
- सांस लेने में दिक्कत
- बहती या भरी हुई नाक
- बुखार
ये भी पढ़ें- भारत में संक्रमित बच्चों के लक्षण चीन से कितना खाते हैं मेल?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।