Kidney Damage: यूरिन इन्फेक्शन से डैमेज हो सकती है किडनी, इन 5 संकेतों को न करें इग्नोर
Kidney Damage Causes: यूटीआई एक गंभीर इन्फेक्शन है, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी कहते हैं। आजकल यह समस्या काफी आम हो गई है, जिसमें प्राइवेट एरिया के आउटर पार्ट्स से लेकर इंटरनल ऑर्गन में संक्रमण होता है। UTI वाला इन्फेक्शन, मूत्राशय, मूत्रमार्ग से लेकर गुर्दे तक फैल सकता है। अगर आप समय पर इलाज शुरू नहीं करेंगे, तो इससे किडनी की गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।
UTI क्या है?
यह एक प्रकार का यूरिन इन्फेक्शन है, जो पुरुषों और महिलाओं, दोनों को प्रभावित कर सकता है लेकिन महिलाओं को यह ज्यादा प्रभावित करता है। इसमें बैक्टीरिया और जर्म्स यूरिन एरिया से शरीर के अंदर प्रवेश कर किडनी को भी डैमेज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस
यूटीआई कैसे डैमेज कर रहा है किडनी
इन्फेक्शन फैलना- अगर UTI का इलाज समय पर नहीं किया जाता है, तो बैक्टीरिया यूरिनल एरिया से किडनी तक फैल सकता है, जिससे किडनी में इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ता है।
किडनी की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है- बार-बार होने वाला UTI किडनी की कार्य करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। इससे किडनी की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती हैं।
photo credit-Freepik
क्रॉनिक किडनी डिजीज- अगर किसी को बार-बार यूटीआई होता है और समय पर ट्रीटमेंट नहीं किया जाता, तो इससे गंभीर किडनी डिजीज का रिस्क बढ़ सकता है, जो किडनी फेलियर के जोखिम को भी बढ़ाता है।
UTI से किडनी डैमेज होने के संकेत
1. पेशाब में खून आना
2. पेशाब में बदबू आना
3. पेशाब में झाग दिखना।
4. किडनी के पास या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना।
5. किडनी में संक्रमण होने पर बुखार और ठंड महसूस होती है।
क्या कोई घरेलू उपाय काम आ सकता है?
प्रसिद्ध हकीम, हकीम सुलेमान खान जी बताते हैं कि अगर किसी को ज्यादा UTI की समस्या रहती है, तो वह रोजाना रात को सोने से पहले 1 गिलास पानी में 2 चम्मच एलोवेरा का सिरका डालकर पी सकते हैं। ऐसा रोजाना करने से पेशाब, यूटीआई से संबंधित हर बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।