Liver Damage होने से पहले चेहरे पर दिखते हैं 5 संकेत
Liver Damage Warning Signs: लिवर हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है। यह शरीर में कई कामों को करता है, जो हेल्दी बनाने में हेल्प करते हैं। लिवर पेट में एक बड़ा ऑर्गन है, जो ब्लड फिल्टरिंग समेत कई जरूरी फिजिकल वर्क करता है।
इसे एक तरह से ग्लैंड भी कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर के लिए जरूरी केमिकल प्रोड्यूस करता है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए लिवर का हेल्दी होना भी बहुत जरूरी है, लेकिन आज के समय में तेजी से बदलता लाइफस्टाइल और डाइट की गलत आदतें लिवर डैमेज की समस्या कर रही है।
ऐसे में जरूरी है कि समय रहते लिवर के बीमार होने के संकेत को समय से पहचान कर सही पर इसका इलाज हो पाए। लिवर डैमेज होने से पहले कई तरह से पर हमारा शरीर कई संकेत देता है, लेकिन सिर्फ शरीर ही नहीं चेहरा भी लिवर डैमेज के कुछ संकेत दिख सकते हैं। आइए इन संकेतों के बारे में जानें..
स्पाइडर एंजियोमा
ये छोटी ब्लड आर्टरी हैं, जो मकड़ी के पैरों की तरह होती हैं और स्किन लेयर के पास मिलती हैं। ये लिवर से जुड़ी समस्या होने पर एंजायोमास यानी आपकी त्वचा पर लाल से पर्पल कलर के निशान हो जाते हैं।
सूजन
लिवर के डैमेज होने से शरीर, खासकर चेहरे पर तरल पदार्थ जमा हो सकता है। इससे सूजन हो सकती है और ये आपके चेहरे और आंख के आसपास दिख सकती हैं।
स्किन से जुड़ी समस्याएं
लिवर की बीमारी से बॉडी में हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है, जिसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
त्वचा के रंग में बदलाव
लिवर डैमेज होने पर त्वचा में अन्य कई चेंज भी हो सकते हैं, जिसमें खुजली या स्किन के रंग में सामान्य परिवर्तन शामिल हो सकते हैं।
त्वचा का पीला होना
लिवर की बीमारी का सबसे साफ लक्षण पीलिया होता है। स्किन और आंखों के सफेद भाग का पीलापन खून में बिलीरुबिन के जमा होने के कारण होता है, जो लिवर डैमेज का संकेत है।
ये भी पढ़ें- किडनी की समस्या दूर करने में रामबाण 5 जड़ी-बूटियां!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।