होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से इंफेक्शन हो सकता है? इससे जुड़े सवालों के जवाब जानिए

Menstrual Cup And Urinary Tract Infection: क्या आप इस बात से टेंशन में रहती हैं कि पीरियड के दौरान मेंस्ट्रुअल कप का यूज करने के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में संक्रमण हो सकता है? क्या मेंस्ट्रुअल कप और यूटीआई के बीच कोई रिलेशन है? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानिए यहां-  
01:48 PM Apr 02, 2024 IST | Deepti Sharma
मेंस्ट्रुअल कप Image Credit: Freepik
Advertisement

Menstrual Cup And Urinary Tract Infection: मेंस्ट्रुअल कप एक ऐसा पीरियड प्रोडक्ट है जो इस्तेमाल करने और संभालने में आसान है। मेंस्ट्रुअल कप उपयोग करते समय आपको दाग-धब्बों और लीकेज को लेकर भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Advertisement

वहीं, सैनिटरी पैड की बजाय पीरियड के ब्लड को जमा करने के लिए मेंस्ट्रुअल कप को वजाइना में रखा जाता है, लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो इसे यूज करने से पहले थोड़ा सा चिंतित रहती हैं और कई महिलाओं के मन में इसे लेकर काफी सारे सवाल भी आते ही हैं। सबसे पहले तो यही है कि क्या मेंस्ट्रुअल कप यूटीआई का कारण बन सकते हैं या नहीं।

यूटीआई इंफेक्शन क्या है?

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन या यूटीआई महिलाओं में बहुत आम है। एक बैक्टीरिया यूरेथ्रा के जरिए यूरिनरी ट्रैक्ट में प्रवेश करता है और यूरिनरी ब्लैडर में बढ़ने लगता है। अगर इसके लक्षणों की बात करें, तो अक्सर इसमें जलन और बार-बार पेशाब आना शामिल है। ये छोटे-छोटे बैक्टीरिया कभी-कभी, फंगस के द्वारा लाए जाते हैं। ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग (Urethra) के माध्यम से किडनी, यूटेरस और यूरिनरी ब्लैडर में प्रवेश करते हैं और इन अंगों में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट में यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण (Urinary Tract Infection) हो सकता है।

यूटीआई का कारण 

  • खुशबूदार हाइजीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
  • प्राइवेट पार्ट को गंदे हाथों से छूना
  • प्राइवेट पार्ट को एक बार भी न वॉश करना
  • लंबे समय तक पैड या टैम्पोन का उपयोग करना
  • संक्रमित साथी के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाना

क्या मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से यूटीआई हो सकता है?

जब आप वजाइना को टच करते हैं, तो आपकी वजाइना में बैक्टीरिया जाने का खतरा रहता है। गंदे कप का उपयोग करना, इसे गलत तरीके से डालना, इसे खाली किए बिना और साफ किए बिना लंबे समय तक पहने रहना और कप को गलत तरीके से खाली करना, इन सभी से यूटीआई होने की संभावना काफी बढ़ सकती है।

Advertisement

यूटीआई से कैसे बचें?

हर समय एक स्टेराइल मेंस्ट्रुअल कप का यूज करें

आपकी त्वचा की केयर के लिए कप को उपयोग से पहले एक बार, पूरे मेंस्ट्रुअल साइकिल में एक या दो बार डिस इन्फेक्टेड करने की जरूरत होती है। आपको बस अपने साफ किए हुए मेंस्ट्रुअल कप को उबलते पानी के एक साफ पैन में रखना है और इसे पांच से दस मिनट के लिए वहीं छोड़ देना है। इसके अलावा सुविधा के लिए आप एक कप स्टेरलाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं।

मेंस्ट्रुअल कप को हर दिन साफ करें

संक्रमण को दूर रखने के लिए अपने कप को दिन में एक बार पानी और हल्के, बिना खुशबू वाले क्लींजर से वॉश करें। कप में जमा खून में बैक्टीरिया पनपने से रोकने के लिए आपको इसे हर तीन से चार घंटे में खाली करना भी जरूरी है। इसके अलावा, इसे खाली करने के बाद दोबारा स्थापित करने से पहले किसी भी बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए इसे साफ पानी में तुरंत धोना सेफ है।

कप को सही पोजीशन में रखें 

कप डालने के बाद, यह कंफर्म करें कि आपको चलने के दौरान कोई परेशानी महसूस न हो रही हो। कप को गलत तरीके से रखने से यूरिन फ्लो में बाधा आ सकती है। अगर आप पहले से ही यूटीआई से पीड़ित हैं, तो यह कंडीशन को और खराब कर सकता है।क्योंकि संक्रमित यूरिन को रोककर रखने से संक्रमण पेशाब के रास्ते में आगे बढ़ सकता है।

हाथ धोएं

अपने मेंस्ट्रुअल कप को बाहर निकालने या डालने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से, आप अपने हाथों पर किसी भी बैक्टीरिया को मेंस्ट्रुअल कप में जाने से रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गर्मियों की शुरुआत में बीमारियां भी आती हैं साथ, इन टिप्स की मदद से रखें सेहत का ख्याल

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Open in App
Advertisement
Tags :
health newsMenstruationUrinary Tract Infection
Advertisement
Advertisement