होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बॉडी बनाने की सनक पड़ी भारी! निगल लिए कई सिक्के और चुंबक के टुकड़े और फिर...

Man Swallowing Coins And Magnets: दिल्ली के 20 साल के युवक को बॉडी बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने सिक्के निगलने शुरू कर दिए, लेकिन इसके चलते उसे भारी नुकसान भी झेलना पड़ा, क्योंकि वह किसी बीमारी से पीड़ित है और इसी के चलते उसको दिक्कत होने पर मामला सारा खुलकर सामने आया। आइए जानें।
11:57 PM Feb 27, 2024 IST | Deepti Sharma
Image Credit: Freepik
Advertisement

Man Swallowing Coins And Magnets: जिम जाने का हर किसी को शौक रहता है और अपनी सेहत को लेकर हर कोई कुछ न कुछ नई चीजें ट्राई जरूर करता है। ऐसे ही दिल्ली के एक 20 साल के नौजवान ने अपनी बॉडी बनाने के चक्कर में सिक्के और चुंबक को निगलना शुरु कर दिया था। उसने सोचा कि सिक्के और चुंबक शरीर को फिट बनाने में मदद करेंगे। मामला तब खुला जब उसके पेट में दिक्कत हुई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा और सर्जरी की गई, जिसमें से 39 सिक्के और 37 चुंबक निकाले गए।

Advertisement

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, मानसिक बीमारी से पीड़ित 26 वर्षीय युवक 20 दिन से लगातार बार-बार वोमिटिंग और गंभीर पेट दर्द की शिकायत के साथ इमरजेंसी वार्ड में आया था। वह कुछ भी नहीं खा पा रहा था। इसके बाद युवक की जांच की गई, जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने एक्स-रे में उसके पेट में सिक्कों और चुंबक की शेप वाली रेडियो-ऑपेक शेडो देखी।

Image Credit: Freepik

फिर एक सीटी स्कैन किया गया, जिसमें दिखाया गया कि सिक्कों और चुंबक का भारी बोझ आंत में रुकावट का कारण बन रहा है। इसलिए युवक की सर्जरी की गई और कुल 39 सिक्के (₹1, 2, 5) और 37 चुंबक (दिल, गोलाकार, सितारा, गोली और ट्रायंगल शेप) बरामद किए गए।

Advertisement

क्या होता है जब इंटेस्टाइन ब्लॉकेज हो जाती हैं?

सबसे आम कारणों में पेट की सर्जरी के बाद टिश्यू का बनना, हर्निया और पेट का कैंसर शामिल हैं। इंटेस्टाइन ब्लॉकेज एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसके लिए तुरंत देखभाल की जरूरत होती है। आपकी आंतें आपके पेट से भोजन और वेस्ट को मलाशय तक ले जाती हैं, जिन्हें आप शौच करते समय मल के रूप में बाहर निकालते हैं। वेस्ट, गैस और पाचक रस रुकावट की वजह से फंस सकते हैं और टिश्यू को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

क्या हैं संकेत और लक्षण

अगर आपको गंभीर पेट दर्द महसूस होता है और ऐसा दर्द जो लहर के रूप में आता और जाता रहता है। इसके अलावा, अन्य लक्षणों में शामिल हैं-

  • पेट में दर्द या ऐंठन
  • सूजन
  • भूख की कमी
  • अनहेल्दी
  • लूज मोशन
  • तेज धडकन
  • गहरे रंग का पेशाब
  • डिहाइड्रेशन
  • कब्ज
  • बुखार
  • मल में खून आना
  • वोमिटिंग करना
  • थकान होना

बॉवेल में रुकावट का कारण

  • संक्रमण
  • डेड टिश्यू

ये भी पढ़ें- यूरिन इंफेक्शन को न करें इग्नोर, इन 5 घरेलू उपचार से पाएं राहत

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
health news
Advertisement
Advertisement