नाखून के रंग में छिपा है बीमारी का राज! ऐसे मिलते हैं आंखों और किडनी के कैंसर का संकेत
Nail Color Indicate Cancer: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, इसका नाम सुनकर तो अच्छे से अच्छा इंसान भी घबरा जाता है। हालांकि, समय के साथ-साथ नई टेक्निक आ गई हैं, कि कैंसर का सही इलाज किया जा सकता है। ऐसे में शरीर में कुछ लक्षण अगर आपको इसका संकेत देते हैं,तो बिल्कुल भी इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। नाखूनों का बदलता रंग भी कैंसर की गंभीर बीमारी का इशारा करता है। हाल ही में इसे लेकर एक रिसर्च में खुलासा हुआ है।
इन लक्षणों को न करें इग्नोर
एक स्टडी में पता चला है कि नाखून की लंबाई के साथ कलर्स बैंड (आमतौर पर सफेद या लाल) त्वचा, आंखों और किडनी में कैंसर के ट्यूमर के खतरे का संकेत दे सकता है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) के वैज्ञानिकों ने एक नाखून असामान्यता की मौजूदगी का पता लगाया, जिसे ओनिकों पैपिलोमा (Onycho Papilloma) के नाम में जानते हैं। कलर्स बैंड के अलावा इसमें नाखून के मोटा होना भी देखा जा सकता है।
एक दुर्लभ हेरिडिटी डिसऑर्डर हो सकता है, जिसे बीएपी1 ट्यूमर प्रेडिस्पोजिशन सिंड्रोम (BAP1 Tumor Predisposition Syndrome) के रूप में जाना जाता है, जिससे कैंसर के ट्यूमर विकसित होने का खतरा बढ़ा है। JAMA Dermatology Journal में प्रकाशित से इसका यह पता चलता है कि बीएपी1 जीन में म्यूटेशन सिंड्रोम कर सकता है।
इन पर हुई रिसर्च
यह स्थिति आमतौर पर केवल एक नाखून पर असर करती है। हालांकि, 35 परिवारों के बीएपी1 सिंड्रोम वाले 47 लोगों की स्टडी में, लगभग 88 % ने कई नाखूनों में ओनिकों पैपिलोमा ट्यूमर पाया गया है।
एनआईएच के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल एंड स्किन डिजीज (NIH's National Institute of Arthritis and Musculoskeletal and Skin Diseases) में बताया है कि यह खोज सामान्य आबादी में शायद ही कभी देखी जाती है। नाखून में बदलाव की मौजूदगी जो कई नाखूनों पर ओनिकों पैपिलोमा का बता देती है।
कैंसर के लक्षण
- वजन में कमी आना
- भूख में कमी
- बुखार आना
- हड्डियों में दर्द होना
- मुंह से खून आना
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना का आया नया वेरिएंट FLiRT की दस्तक!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।