whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cancer Vaccine: इन 3 तरह के कैंसर से बचाएगी ये वैक्सीन, संकेत न करें इग्नोर

Cancer Vaccine: देश में हर साल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। कैंसर एक ऐसा रोग है, जिसका जितनी जल्दी पता चलेगा, उपचार और निदान उतनी जल्दी और कारगर होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने पुष्टि की है कि भारत अगले 6 महीनों में 9-16 साल की लड़कियों के लिए कैंसर का टीका लॉन्च करेगा, जो उन्हें ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जैसे कैंसर के प्रकारों से बचाएगा।
11:04 AM Feb 19, 2025 IST | Namrata Mohanty
cancer vaccine  इन 3 तरह के कैंसर से बचाएगी ये वैक्सीन  संकेत न करें इग्नोर

Cancer Vaccine: कैंसर एक जानलेवा रोग है, जो कई प्रकार के होते हैं। कैंसर से जान बचाने के लिए आपको सबसे पहले उसके लक्षणों की पहचान करनी होती है ताकि उपचार समय रहते शुरू किया जा सके और इलाज किया जा सके। कैंसर कई प्रकार के होते हैं, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर काफी कॉमन हैं। भारत ही नहीं, दुनियाभर में महिलाएं इस कैंसर के प्रकार से पीड़ित हैं। बढ़ते कैंसर के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि अगले 5 से 6 महीनों में कैंसर की एक वैक्सीन लाई जाएगी, जो ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर से बचा सकती है। यह टीका 9 से 16 वर्ष की लड़कियों को लगाया जाएगा।

Advertisement

वैक्सीन से जुड़ी कुछ बातें

यह वैक्सीन लड़कियों को खास तौर पर स्तन कैंसर, मुंह के कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के जोखिम को करने में मदद करेगी, जो भारत में महिलाओं की मौत के प्रमुख कारणों में से एक हैं। हालांकि इस वैक्सीन को लेकर अबतक कोई तकनीकी विवरण नहीं बताया गया है, यह आश्वासन दिया जा रहा है कि परीक्षण अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही लड़कियों के लिए टीके उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- रोज खाएं 1 कटोरी दही, नहीं होगा कैंसर

Advertisement

क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर के ये प्रकार

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि इन तीनों तरह के कैंसर के मामलों में जो सबसे सक्रिय है, वह सर्वाइकल कैंसर है। यह भारतीय महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन और दूसरे नंबर पर संक्रमित करने वाला कैंसर है। इसके कई कारण है जैसे कि मासिक धर्म की अनियमितता या मेनोपोज, खराब लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी में कमी या फिर जेनेटिक डिसऑर्डर। इस समय भारत में ब्रेस्ट कैंसर के महिला में 1,70,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सर्वाइकल कैंसर करीब 16 करोड़ लड़कियों को प्रभावित कर रहा हैं। भारत में ओरल कैंसर के मामलों में 139 महिलाओं में से 1 को इस प्रकार का कैंसर है।

Advertisement

Cancer Vaccine

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

स्तन में गांठ महसूस करना।
ब्रेस्ट के साइज में बदलाव।
निप्पल का रंग बदलना या उनमें से कुछ लिक्विड पदार्थ का निकलना।

सर्वाइकल कैंसर के संकेत

प्राइवेट एरिया में स्मेल।
पीरियड्स में ज्यादा दर्द और ब्लीडिंग होना।
पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना।

Oral Cancer के लक्षण

मुंह, होठ और गले में घाव बनना।
मुंह में लाल-सफेद धब्बे होना।
गले में दर्द और आवाज में बदलाव।

वैक्सीन क्यों जरूरी?

कंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने इस वैक्सीन की घोषणा की है, जो लड़कियों को इन गंभीर प्रकार के कैंसर से बचा सकती है। भारत में ये 3 सुपरएक्टिव कैंसर के प्रकार हैं, इसलिए सरकार पहले से ही लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऐसे वैक्सीन को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। देश के अधिकांश अस्पतालों में इन कैंसर के मामलों की पुष्टि 30 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं में हो रही है, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो