होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब इस देश ने भी उठाई MDH और Everest मसालों पर उंगली, लग सकता है बैन

MDH and Everest Masala Row : MDH और Everest मसालों पर केमिकल से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के बाद ताजा मामला एक और देश से जुड़ गया है। इस देश ने भी इन भारतीय मसालों पर उंगली उठा दी है।
01:23 PM Apr 30, 2024 IST | Rajesh Bharti
MDH और Everest के मसाले एक और देश में जांच के घेरे में आ गए हैं।
Advertisement

MDH and Everest Masala Row : सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के बाद MDH और Everest के मसाले एक और देश के निशाने पर आ गए हैं। इस देश ने भी इन मसालों की क्वॉलिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यह देश इन मसालों की क्वॉलिटी की जांच कर रहा है। अगर क्वॉलिटी सही नहीं पाई जाती है तो इन मसालों पर यहां भी बैन लग सकता है। वहीं इन भारतीय मसालों की जांच अमेरिका भी कर रहा है।

Advertisement

कैंसर वाला केमिकल

जिस देश ने इन मसालों की क्वॉलिटी को राडार पर लिया है, वह ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई फूड सेफ्टी एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि वह MDH और Everest के मसालों की क्वॉलिटी की जांच कर रही है। फूड स्टैंडर्ड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड (FSANZ) ने कहा कि अगर इन मसालों की क्वॉलिटी में गड़बड़ पाई जाती है तो इन पर बैन लगा दिया जाएगा। अभी दो दिन पहले ही अमेरिका ने भी इन मसालों पर कार्रवाई की है। दरअसल, इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय मानकों से ज्यादा मिली है। यह कैंसर का कारण बन सकता है। इसी वजह से इन मसालों पर कार्रवाई की जा रही है।

एक और देश में जांच के घेरे में आए MDH और Everest के मसाले।

जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

जांच एजेंसी FSANZ ने कहा कि हम मसालों और इसमें मौजूद केमिकल से जुड़े इस मुद्दे को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं। इसके बाद ही पता चलेगा कि इन मसालों पर ऑस्ट्रेलिया में किसी तरह के एक्शन की जरूरत है या नहीं। एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में ऐसे फूड आइटम्स को बेचने की अनुमति नहीं है जिसमें एथिलीन ऑक्साइड मौजूद है। एजेंसी ने कहा कि अगर किसी फूड में ऐसा केमिकल पाया जाता है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा।

Advertisement

क्या है एथिलीन ऑक्साइड

एथिलीन ऑक्साइड एक कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल खेती में कीटों को मारने में किया जाता है। साथ ही यह स्टरलाइजिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है। खाने-पीने की चीजों में मिलाने के लिए इसे बैन किया गया है। इसका मुख काम मेडिकल इक्विपमेंट्स को स्टरलाइज करने में किया जाता है। साथ ही मसालों में इसका इस्तेमाल एक सीमित मात्रा में ही कर सकते हैं।

हो सकती हैं ये बीमारियां

एथिलीन ऑक्साइड को अगर तय मात्रा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। इसके संपर्क में आने से लिम्फोइड कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं यह डीएनए, मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाए तो स्ट्रेस हो सकती है। साथ ही आंखों, स्कीन, नाक, गले और फेफड़ों में जलन हो सकती है। वहीं अमेरिकी नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार इसके इस्तेमाल से लिंफोमा और ल्यूकेमिया जैसी बीमारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : MDH और Everest के मसालों पर क्यों बढ़ा संकट? सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद US में भी जांच शुरू

Open in App
Advertisement
Tags :
Ethylene OxideEverestMDH
Advertisement
Advertisement