होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दूध के बिना ओट्स को हेल्दी बनाने के 7 तरीके, शरीर को मिलेंगे दोहरे फायदे!

Oats Benefits: ओट्स एक प्रमुख नाश्ता है। वेट लॉस करने वालों और इंस्टेंट फूड आइटम्स की तलाश करने वालों की लिस्ट में ओट्स सबसे पहले होते हैं। ओट्स को दूध में बनाना एक कॉमन रेसिपी है। आइए हम आपको 7 ऐसी चीजें बताते हैं जिनके साथ आप ओट्स को और भी ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकते हैं।
08:54 AM Oct 08, 2024 IST | Namrata Mohanty
फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक
Advertisement

Oats Benefits: ओट्स का नाम तो आपने सुना ही होगा। ओट्स मोटा अनाज होता है, जिसका ब्रेकफास्ट में सेवन किया जाता है। ओट्स खाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं, ये पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। ओट्स एक इंस्टेंट फूड भी है, जो कम समय और कम मेहनत के मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। ओट्स बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आता है। ओट्स को दूध में बनाना एक कॉमन प्रोसेस है। मगर हर किसी को दूध पसंद नहीं होता है, वहीं, कुछ लोगों को दूध की एलर्जी भी होती है। ऐसे में ये लोग ओट्स कैसे खाएंगे? इस समस्या का समाधान हम आपके लिए लाए हैं। इस रिपोर्ट के जरिए हमने आपको दूध के बिना ओट्स बनाने के 7 आसान और सेहतमंद तरीके बताए हैं। चलिए, जानते हैं।

Advertisement

इन 7 तरीकों से बनाए ओट्स

1. चिया सीड्स के साथ ओट्स (Oats with Chia Seeds)

इसे बनाने के लिए आपको रोल्ड ओट्स, चिया सीड्स, शहद और पानी को एकसाथ मिला लें। इसके बाद 1 केले को मैश करके डालें। ओट्स के इस मिश्रण को रातभर फ्रिज में रखें। इस प्रकार के ओट्स खाने से शरीर को कई लाभ मिलेंगे। केले से आपको दिनभर के लिए पर्याप्त एनर्जी मिल जाएगी।

2. पालक और अंडों वाला ओट्स (Oats with Spinach and Eggs)

Advertisement

स्पिन्च ओट्स नमकीन खाना पसंद करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए आपको पैन में पानी को नमक और हल्के मसाले के साथ उबालना है। अब इसमें ओट्स डालकर 5 मिनट पकाएं। इसके बाद पालक के पत्ते डालें और 2 मिनट पकाएं। अब अलग से कुछ अंडों को उबाल लें। पालक के साथ तैयार किए गए ओट्स में ऊपर से उबले अंडे डालकर सर्व करें।

3. ओट्स एंड बनाना पैनकेक (Banana Oats Pancake)

इसे बनाने के लिए रोल्ड ओट्स को पानी, केले, दालचीनी पाउडर और बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर ग्राइंड कर लें। अब एक पैन को गर्म करें, इसमें तेल की कुछ बूंदें स्प्रेड करके थोड़ा-थोड़ा ओट्स का बैटर डालकर पैनकेक तैयार कर लें। इल पैनकेक को खाने से फाइबर और प्रोटीन दोनों मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- आंख रगड़ना पड़ सकता है भारी, तुरंत छोड़ दें ये आदत नहीं तो चली जाएगी रोशनी!

4. ओट्स बॉल्स (Oats Energy Balls)

एक बड़े कटोरे में रोल्ड ओट्स, पीनट बटर, शहद, ड्राईफ्रूट्स, वेनिला एक्सट्रेक्ट और चुटकीभर नमक डालकर सबको अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर लड्डूओं की तरह बना दें। अब एक बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर, इन बॉल्स को 30 मिनट के लिए माइक्रोवेव में पकने के लिए रख दें।

फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

5. ओट्स स्मूदी (Oats Smoothie)

स्मूदी ओट्स खाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको ओट्स, 1 केला, पीनट बटर और दही को एक मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड करना होगा। अगर आपको स्मूदी को ठंडा करके पीना है तो फ्रिज में कुछ देर रख सकते हैं नहीं तो बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर भी पी सकते हैं।

6. ओट्स विद एवोकाडो (Oats with Avocado)

सबसे पहले गैस पर एक पैन को गर्म कर लें। अब पैन में पानी डालकर 1 उबाल आने दें। पानी में थोड़ा नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर उबाल लें। इसके बाद ओट्स डालकर 5 मिनट तक पकाएं। पकाए हुए ओट्स को प्लेट में निकाल कर ऊपर से एवोकाडो, चेरी टमाटर और चिली फ्लेक्स डालकर खाएं। एवोकाडो एंटीऑक्सीडेंट्स का बढ़िया सोर्स है।

7. ओट्स विद एप्पल (Oats and Apple)

इसे बनाने के लिए एक बर्तन में पानी को उबालना होगा। इसके बाद इसमें रोल्ड ओट्स, कटे हुए सेब और दालचीनी का पाउडर डालें। अब ओट्स को लगभग 5 मिनट तक पकाएं। आप चाहें तो इसमें शहद मिलाकर भी इसे खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  Garlic Benefits: पुरुषों के लिए वरदान है लहसुन! कैसे करें डाइट में शामिल, जानें फायदे

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
5 Minute RecipeBenefits of consuming oats in breakfastlifestyle news in hindioats recipe easy method in hindi
Advertisement
Advertisement