गलत नमक खाकर कहीं आप खुद तो नहीं दे रहे बीमारियों को न्योता?
Salt Benefits and Side Effects: खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ बिगाड़ने में भी "नमक" का खास योगदान हो सकता है। सही मात्रा में और सही तरह के नमक का इस्तेमाल कर आप हेल्दी रह सकते हैं। हालांकि, गलत जानकारी होने पर या कहें कि गलत नमक खाकर आप खुद-ब-खुद बीमारियों को न्योता देते हैं। हड्डियों में दर्द होने से लेकर रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर के बढ़ने तक के लिए नमक जिम्मेदार हो सकता है। वहीं, अगर आप सही नमक का सेवन करते हैं तो कई बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं। आज हम आपको नमक के प्रकार और किस नमक को खाने से शरीर में क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं, इन सबके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
समुद्री नमक (Sea Salt)
समुद्री नमक का इस्तेमाल आमतौर पर कई भारतीय रसोई में किया जाता है। ये नमक समुद्र के पानी से तैयार होता है जिसमें कई सारे खनिज पदार्थ होते हैं। कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
सही मात्रा में सेवन किया जाए तो समुद्री नमक दांत और हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद माना जाता है। स्किन के लिए भी नमक को फायदेमंद माना जाता है। अगर आप इसका सेवन हद से ज्यादा करते हैं तो उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की समस्या हो सकती है। ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नमक का ज्यादा मात्रा में सेवन करना भी अच्छा नहीं होता है।
आयोडीन युक्त नमक (Iodised Salt)
आयोडीन नमक का इस्तेमाल क्या असल में सही है? जी हां, अगर आप एक सीमित मात्रा में आयोडीन रिच नमक का सेवन करते हैं तो इसके कई फायदे हो सकते हैं। कई घरों में इस्तेमाल किया जाने वाला आयोडीन नमक थाइरोइड ग्रंथि, तनाव मुक्ति, बाल, दांत, त्वचा, नाखून और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, अधिक मात्रा में सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप तो नहीं पीते सोते समय पानी?
सेंधा नमक (Sendha Namak)
आयुर्वेद में सेंधा नमक अमृत समान माना गया है। इसका इस्तेमाल व्रत में भी किया जाता है। शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाने वाला सेंधा नमक, अन्य नमक से सस्ता और बेहतर होता है। सफेद और काले नमक की तुलना में सेंधा नमक कई गुना फायदेमंद है।
सेंधा नमक में मौजूद मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम, पोटैशियम, कॉपर, सेलेनियम समेत कई मिनरल्स सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से कब्ज, सीने में जलन, पैरों में सूजन, पाचन और खाने की नली में खाना ऊपर लौटने जैसी समस्या से राहत मिल सकती है।
गुलाबी नमक (Pink Salt)
काले और सफेद नमक के जैसा ही गुलाबी नमक भी होता है, जिसे हिमालयन नमक के नाम से भी जाना जाता है। सोडियम क्लोराइड से बनने वाला गुलाबी नमक स्वाद में हल्का मीठा होता है। अगर आप रोजाना इस नमक का सेवन सीमित मात्रा में करते हैं तो ब्लड प्रेशर को काबू किया जा सकता है।
इसके अलावा ये नमक डिहाइड्रेशन से भी बचाव करता है और तनाव से भी दूर रखने में मददगार होता है। इस नमक से Serotonin हार्मोन बढ़ता है जो तनाव से राहत दिला सकता है। इसके अलावा अच्छी नींद और त्वचा के लिए भी पिंक सॉल्ट लाभकारी माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Milk Drinking Benefits: कब पीना चाहिए दूध? जानिए फायदे
काला नमक (Black Salt)
सोडियम क्लोराइड वाला काला नमक पेट की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए रोजाना आप सीमित मात्रा में नमक का सेवन कर कब्ज, गैस, अपच समेत अन्य पेट से जुड़ी समस्या से राहत पा सकते हैं। मांसपेशियों की ऐंठन से आराम दिलवाने के लिए भी काला नमक फायदेमंद माना जाता है। इतना ही नहीं, वजन को कम करने, सीने में जलन और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए भी काले नमक का इस्तेमाल मददगार माना जाता है।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।