Tuberculosis Symptoms: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है फेफड़ों की ये बीमारी! जानें शुरुआती संकेत
Tuberculosis Symptoms: टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक घातक बीमारी है। यह बीमारी मायोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया की वजह से होती है। हालांकि, यह बीमारी भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित है, लेकिन फिर भी लोग इसे घातक या गंभीर नहीं समझते हैं। मगर हम आपको बता दें कि यह टीबी कोविड-19 से भी ज्यादा घातक है। इसमें इंसान के शरीर के लंग्स पर असर पड़ता है। हर साल देश में लाखों लोग इससे अपनी जान गंवा देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीबी के मरीजों में नौजवानों की लिस्ट भी ऊपर है। WHO की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में अब भी लगभग 26% लोग टीबी की बीमारी से पीड़ित हैं।
WHO की नई रिपोर्ट क्या कहती है?
इस रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस, पाकिस्तान और भारत में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज हैं, जिनमें भारत सबसे ऊपर है। सबसे अधिक मरीज अपने देश में ही है। यह बीमारी वर्ल्ड वाइड लेवल पर 55% पुरुषों में, 33% महिलाओं और 12% बच्चों और युवाओं में पाई जाती है। हालांकि, भारत ने 2025 तक टीबी को देश से पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
कैसे होता है टीबी?
यह बीमारी संक्रामक और फैलने वाली है। इसमें मायोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस के जीवाणु के संपर्क में आने से इंसान संक्रमित होता है। यह जीवाणु सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं और फिर आपके फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। वहीं, संक्रमित व्यक्ति छिंकते हुए या खांसते हुए दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है।
फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक
टीबी के शुरुआती संकेत
- खांसी- इसके साथ खून और बलगम आना टीबी का संकेत है। यह टीबी का सबसे आम और जल्दी समझा जाने वाला लक्षण है।
- छाती में दर्द महसूस करना।
- सांस लेने या खांसने में सीने में दर्द होना।
- बुखार आना या ठंड लगना।
- रात को पसीना आना भी एक संकेत है।
- वजन कम होना और खाने की इच्छा में कमी होना।
- अत्यधिक थकान होना।
टीबी का इलाज
टीबी का इलाज संभव है। यदि समय रहते इलाज शुरू करवाया जाए तो आप बच सकते हैं। 3 सप्ताह से ज्यादा खांसी होने पर आपको टीबी की जांच जरूर करवानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।