World Cancer Day: नागपुर में क्यों बढ़ रहे कैंसर के केस? डॉक्टर से जानें वजह और बचाव के उपाय
World Cancer Day: 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन को कैंसर पेशेंट्स को समर्पित किया गया है। भारत में नागपुर और विदर्भ दो ऐसे शहर हैं, जहां कैंसर के सबसे ज्यादा मामले पाए जाते हैं। इन 2 शहरों को कैंसर का सेंटर भी माना जा रहा है। यहां के मामले हर साल बढ़ रहे हैं, अबतक के रिकॉर्डेड डाटा में RST कैंसर अस्पताल नागपुर में साल 2021 से 2024 के बीच कैंसर के लिए 25,000 से अधिक मामलों को दर्ज किया गया था, जिनमें 14,000 से अधिक मामलों में कैंसर की पुष्टि की गई थी। इन कैंसरों में 31% ओरल कैंसर, 14% ब्रेस्ट कैंसर और 13% सर्वाइकल कैंसर शामिल हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, RST अस्पताल के सर्जन का मानना है कि कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण है देरी से जांच की शुरुआत और इसकी सबसे बड़ी वजह है बीमारी का लेट पता चलना। डॉक्टर करतार सिंह बताते हैं कि कैंसर की बीमारी यहां के युवाओं में ज्यादा मिल रही है। उन्होंने इसके लिए समय पर लक्षणों की पहचान करना और शुरुआती जांच में कम समय लेने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?
नागुपर में युवाओं में बढ़ रहे मामले
लोगों के बीच धारणा है कि कैंसर वृद्धावस्था में ज्यादा पीड़ित करता है लेकिन कैंसर के मामलों में जो तेजी देखी गई है, वह युवाओं में है। डॉक्टर नितिम बोमन कहते हैं कि कैंसर के मरीजों में जिस आयु वर्ग के लोग हैं, वह 20 से 39 साल के बीच हैं। डॉक्टर बताते हैं कि इसके कई कारण हैं जो लाइफस्टाइल से संबंधित हैं, इनमें तनाव, शराब का सेवन, प्रदूषण और अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स शामिल हैं। नागपुर प्रदूषण के मामले में भी उभरती हुई सिटी बन रही है।

photo credit-freepik
कैंसर की रोकथाम कैसे करें?
डॉक्टर कहते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए हमें अच्छी आदतों का पालन करना होगा। शराब और स्मोकिंग का कम से कम सेवन करें। प्रदूषित इलाकों से दूरी बनाएं। धूप की हानिकारक किरणों के भी कम से कम संपर्क में आएं। सही आहार का सेवन करें और शारीरिक गतिविधियां करते रहें।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।