होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

51 साल से मशहूर है हिमाचल प्रदेश की ये दुकान, मिलते हैं 22 प्रकार के समोसे; विदेशी भी मुरीद

Himachal Pradesh CID Samosa Controversy: हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर लगातार सियासत गर्माई हुई है। इसी बीच सिरमौर जिले की एक दुकान की खूब चर्चा हो रही है। यह दुकान काफी मशहूर है। 51 साल से विदेशी भी यहां के समोसे खाने आते हैं। दुकान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
03:56 PM Nov 09, 2024 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

Himachal CID Samosa Controversy: समोसे को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासत गर्माई हुई है। सवाल उठता है कि समोसे की वजह से भी सीआईडी जांच शुरू हो सकती है। दरअसल पूरा मामला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से जुड़ा है। सीएम के लिए मंगवाए गए समोसे गलती से उनके सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए थे। जिसके बाद मामले की सीआईडी जांच हो रही है। विपक्ष भी मामले में सीएम और कांग्रेस पर हमलावर है। लेकिन आपको हिमाचल की एक फेमस समोसे की दुकान के बारे में बताते हैं। जो काफी मशहूर है। यह दुकान पाहवा स्वीट्स के नाम से 51 साल पहले 1973 में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खोली गई थी।

Advertisement

इस दुकान पर 22 तरह के समोसे बनाकर बेचे जाते हैं। मौजूदा समय में यहां सिर्फ 2-3 प्रकार के समोसों की बिक्री हो रही है। इस दुकान के मालिक हैं केएस अरोड़ा पाहवा। वे बताते हैं कि फिलहाल उनको स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सिर्फ 2-3 प्रकार के समोसे ही बनाकर बेचे जा रहे हैं। लेकिन उनकी शॉप पर 22 तरह के समोसे तैयार किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या यूपी में टूटेगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन? रविदास मेहरोत्रा ने किया बड़ा खुलासा

फिलहाल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। जिसके बाद फिर से 22 प्रकार के समोसे बेचेंगे। उनकी दुकान पावंटा साहिब से राजमंद सतौन रोड स्थित बद्रीपुर चौक पर है। दुकान उनके पिता ने शुरू की थी। उनकी दुकान का पनीर समोसा, आलू समोसा, नूडल्स समोसा, पास्ता समोसा, चाइनीज समोसा, पिज्जा समोसा, स्ट्रॉबेरी समोसा, चॉकलेट फ्रूट नट समोसा, चीज नूडल्स समोसा, मंचूरियन समोसा, मटर मशरूम समोसा, रबड़ी समोसा, मैंगो समोसा, मटर जिमीकंद समोसा, मटर पनीर समोसा, मैगी समोसा, ड्राई फ्रूट समोसा, मैक्रोनी समोसा, चिली चीज समोसा, चीज पनीर समोसा, मिल्क पुडिंग समोसा और कढ़ाई पनीर समोसा मशहूर हैं। लेकिन फिलहाल इनको नहीं बनाया जा रहा है।

Advertisement

ऑनलाइन मिलते हैं समोसों के ऑर्डर

खास बात यह है कि दुकान पर शादी और दूसरे प्रोग्रामों के लिए भी ऑर्डर लिए जाते हैं। वे ऑनलाइन डिमांड पर भी समोसे सप्लाई करते हैं। पड़ोसी राज्यों के लोग भी दुकान पर स्टाफ के तौर पर काम करते हैं। उनके समोसे देश ही नहीं, विदेश में भी मशहूर हैं। बहुत से टूरिस्ट रोजाना समोसे खाने के लिए दुकान पर आते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल में मामले की जांच सीआईडी को सौंपे जाने के बाद से ही समोसे ट्रेंड में हैं। पाहवा स्वीट्स की चर्चा भी लोगों के बीच है।

ये भी पढ़ें: UP में लेडीज टेलरिंग, योगा ट्रेनिंग और हेयर ड्रेसिंग में पुरुष बैन, महिला आयोग का आदेश

Open in App
Advertisement
Tags :
Himachal Pradesh news
Advertisement
Advertisement